कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट से पर्यटन को बढ़ावा, नेताओं ने सराहा

Last Updated:January 06, 2026, 14:27 IST
तीन दिवसीय कोटा-हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के समापन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाड़ौती क्षेत्र की अपार पर्यटन संभावनाओं को रेखांकित किया. देशभर से आए टूर ऑपरेटरों और पर्यटन विशेषज्ञों की व्यापक सहभागिता ने हाड़ौती को उभरते पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया. बेहतर कनेक्टिविटी, प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध विरासत के साथ कोटा-हाड़ौती आने वाले समय में देश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में शामिल होगा.
तीन दिवसीय कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के समापन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजुद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंटों, टूर ऑपरेटरों, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों और पर्यटन विशेषज्ञों की सहभागिता यह दर्शाती है कि हाड़ौती की पर्यटन संभावनाओं को लेकर भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है. हाल के दिनों में हुए संवाद और व्यापक सहभागिता ने इस ट्रैवल मार्ट को सार्थक एवं उद्देश्यपूर्ण बनाया है.<br />समापन समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आने वाले समय में हाड़ौती एक मोस्ट पोटेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन बनने जा रहा है. भविष्य में विकसित होने वाले नए पर्यटन केंद्रों में हाड़ौती सबसे उपयुक्त डेस्टिनेशन बनेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटक जिस अनुभव की कल्पना करता है, वह यहां जल, जंगल और जमीन के रूप में उपलब्ध है.

ओम बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र जल, जंगल, विरासत और संस्कृति का अद्भुत संगम है. चंबल सफारी, ऐतिहासिक किले, बावड़ियां, धार्मिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य इसे विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं. पर्यटन केवल भ्रमण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण का एक सशक्त माध्यम है. ट्रैवल मार्ट के दौरान हुई चर्चाओं के सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे और देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि हवाई, सड़क और रेल कनेक्टिविटी के सुदृढ़ होने से कोटा-हाड़ौती एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा. पर्यटन के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे. जब हर शहर आगे बढ़ेगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

भारत आने वाले विदेशी पर्यटक हमारी मेहमाननवाजी को याद रखते हैं. अतिथि देवो भव की भावना हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. जैसे पाली में जवाई को अलग पहचान मिली है, वैसे ही कोटा में भी कई नए पर्यटन स्थल विकसित किए जा सकते हैं. कोटा–बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे नेटवर्क और नए एक्सप्रेस-वे से कोटा की कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, जो इसे वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में सहायक होगी. केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2030 तक पर्यटन क्षेत्र की हिस्सेदारी 7.5 प्रतिशत और वर्ष 2047 तक 10 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पिछले 11 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 4.2 ट्रिलियन डॉलर हो गई है और भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.
Add as Preferred Source on Google

उन्होंने कहा कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटक हमारी मेहमाननवाजी को याद रखते हैं. अतिथि देवो भव की भावना हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. जैसे पाली में जवाई को अलग पहचान मिली है, वैसे ही कोटा में भी कई नए पर्यटन स्थल विकसित किए जा सकते हैं. कोटा–बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे नेटवर्क और नए एक्सप्रेस-वे से कोटा की कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, जो इसे वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में सहायक होगी.

ट्रैवल मार्ट के दौरान आर्ट हिल, सिटी पार्क में आयोजित प्रदर्शनी में पर्यटन, होटल, ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े व्यवसायियों द्वारा विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित की गई. बी-2-बी बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से आए टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों, होटल एवं ट्रैवल ट्रेड से जुड़े प्रतिनिधियों तथा स्थानीय पर्यटन उद्यमियों के बीच संवाद हुआ. तीन दिवसीय कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के माध्यम से हाड़ौती अंचल के जिलों—कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां—की पर्यटन संभावनाओं को मंच प्रदान किया. ट्रैवल मार्ट से हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन के विकास को बढ़ावा मिलेगा. ट्रैवल मार्ट में देशभर के 26 राज्यों से आए टूर ऑपरेटरों को कोटा एवं आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया और उनसे हाड़ौती को अपने पर्यटन पैकेज में शामिल करने के लिए क्षेत्र की विशेषताओं से अवगत कराया गया. समापन समारोह में शिव स्तुति नृत्य की प्रस्तुति के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 14:27 IST
homelifestyle
कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, पढ़ें पूरी खबर



