Leaders preparing to blow up rebels and independents | बागियों और निर्दलीयों को उड़ाने की तैयारी में जुटे नेता
जयपुरPublished: Dec 02, 2023 12:57:49 pm
- भाजपा और कांग्रेसी नेता जुटे बागियों-निर्दलीयों की जीत के आकलन में
- दोनो तरफ से मजबूत बागियों-निर्दलीयों को किए जा रहे फोन
- हेलीकॉप्टर भी तैयार, जरूरत पड़ने पर तुरन्त भरेंगे उड़ान
बागियों और निर्दलीयों को उड़ाने की तैयारी में जुटे नेता
एग्जिट पाेल के आंकड़ों ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं में बैचेनी बढ़ा दी है। दोनो ही दलों ने मजबूत बागियों और निर्दलीयों की सूची तैयार कर ली है । बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से बातचीत करना तेज कर चुके हैं। एक मजबूत बागी-निर्दलीय के पास एक ही दल के दो से तीन नेताओं के फोन बजने शुरू हो गए हैं। भाजपा से चार तो कांग्रेस से दो बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से बात कर रहे हैं।
जरूरत पड़ने पर इन बागियों और निर्दलीयों को उनके जिले से ही हेलीकॉप्टर भेज कर बुलाया जाएगा और जहां बाड़ाबंदी होगी, वहीं ले जाया जाएगा। निर्दलीयों-बागियों के अलावा अन्य दलों से भी बातचीत की जा रही है और यदि एक दल के जीतने वाले सभी विधायक समर्थन देने को तैयार होंगे, तो उन्हें भी बाड़ाबंदी में शामिल कर लिया जाएगा।