Business
मानसी से सीखिए समस्या का कैसे निकालें समाधान, लॉकडाउन में शुरू किया ये काम, आज पूरे भारत में है डिमांड
02
आरंभ में, मानसी ने हैंड मेड प्रोडक्ट बनाने की कला सीखने का फैसला किया. उन्होंने धीरे-धीरे एक विस्तृत रेंज तैयार की, जिसमें होम डेकोर, एनवेलप, हेयर एक्सेसरीज, ईयर रिंग्स, फ्रिज मैग्नेट, नेम प्लेट, और मिरर डिजाइन जैसे उत्पाद शामिल हैं. इन्हें बनाने में मानसी को जोश और संतुष्टि मिली, जो उनके लिए इस नये काम के प्रति प्रेरणा बनी.