जानें घनी और खूबसूरत भौहें पाने के घरेलू उपाय

Last Updated:January 11, 2026, 18:07 IST
Beauty Tips: पतली और कमजोर भौहें अब आपकी चिंता का विषय नहीं! नारियल तेल, ऐलोवेरा, आंवला, प्याज और अरंडी जैसे घरेलू नुस्खों से आप अपनी भौहों को घना, काला और चमकदार बना सकते हैं. इन आसान टिप्स को अपनाकर न केवल भौहें मजबूत होंगी, बल्कि आपकी आँखों की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
अगर आपकी भौहें पतली और हल्की हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू नुस्खों से आप इन्हें घना और खूबसूरत बना सकते हैं. इन टिप्स को अपनाने से धीरे-धीरे भौहें के बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और आपकी भौहें नेचुरल तरीके से सुंदर दिखने लगेंगी.

ब्यूटी एक्सपर्ट ममता कंवर ने बताया कि भौहें को घना और खूबसूरत बनाने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. नारियल का तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है और नमी भी प्रदान करता है. इसके लिए हर रात सोने से पहले हल्के हाथों से भौहों पर नारियल तेल की मालिश करें और सुबह ठंडे पानी से धो लें. इसके रोजाना उपयोग से भौहें के बाल घने और मजबूत होते हैं.

इसके अलावा ऐलोवेरा जेल का भी आप उपयोग कर सकते हैं. इसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं. इसके लिए आप इसे 15 मिनट लगाकर धो लें. इसके लिए आंवला भी बहुत फायदेमंद रहता है. आंवला रस या पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर भौहों पर लगाए. यह न सिर्फ ग्रोथ बढ़ाएगा बल्कि बालों को काला और चमकदार भी बनाएगा.
Add as Preferred Source on Google

ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, तुलसी में औषधीय गुण होते हैं जो जड़ों को पोषण देते हैं. रात को तुलसी का पेस्ट भौहों पर लगाकर सुबह धो लें. वहीं, प्याज का रस भी आंखों की भौहों को घना करता है. क्योंकि इसमें सल्फर भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है. हर रात प्याज का रस भौहों पर लगाना बहुत फायदेमंद रहता है.

इसके अलावा अरंडी का तेल भौहों को घना करने का सबसे असरदार घरेलू उपाय है. इसे रोजाना लगने पर 5 से 7 दिन में ही असर दिखने लगता है. इसके अलावा दूध की मलाई या क्रीम भी भौहों की जड़ों को पोषण देती है. रात को सोने से पहले मलाई की मालिश करने से धीरे-धीरे फर्क दिखने लगेगा.

ब्यूटी एक्सपर्ट ममता कंवर ने बताया कि सिर्फ बाहरी नुस्खे ही नहीं, बल्कि अंदर से पोषण भी जरूरी है. विटामिन ई कैप्सूल का तेल भौहों पर लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं. साथ ही प्रोटीन, हरी सब्जियां और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से भी भौहें घनी होती हैं, इन घरेलू टिप्स से आपकी सुंदरता और निखर जाएगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 11, 2026, 18:07 IST
homelifestyle
जानें घर में ही कैसे पाएं घनी और खूबसूरत भौहें पाने के घरेलू उपाय



