पलक तिवारी का पैप्स के साथ वायरल वीडियो: जानें क्या है मामला

Last Updated:March 29, 2025, 09:12 IST
Palak Tiwari : पलक तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी का सवाल सुन नाराज होती दिखाई दे रही हैं. पलक तिवारी जल्द फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आने वाली हैं.
पलक तिवारी का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडिया ग्रैब
हाइलाइट्स
पलक तिवारी का पैप्स पर नाराज होने का वीडियो वायरल.पलक तिवारी फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आएंगी.पलक ने 2023 में ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू किया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी को अक्सर पैप्स के साथ हंसी मजाक करते दिखा जाता रहा है. वो हमेशा मुस्कुराकर और बड़े प्यार से पोज देकर उनकी बातों का जवाब भी देती हैं. लेकिन,हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैप्स की बातों को सुन नाराज हो गईं. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में पलक तिवारी मुंबई हवाईअड्डे पर स्पॉट हुईं. पैप्स ने उन्हें रोका तो पलक ने पोज दिए. जल्दी-जल्दी पोज देने और पैप्स को अलविदा कहने से पहले वह नाराज होती देखी गईं.
‘नाराज हो क्या?’घटना का वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसमें पलक को शहर से बाहर जाने से पहले मुंबई हवाई अड्डे के बाहर तस्वीरें खिंचवाते देखा जा सकता है. तभी एक पैपराजी ने उनसे पूछा, ‘पलक बोले या अनन्या बोले?’ हालांकि, एक्ट्रेस ने एक बार उनके कॉमेंट को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन उन्होंने फिर ये कॉमेट सुना गया. पलक के एक्सप्रेशन को देखने के बाद एक पैप्स ने पूछा ‘नाराज हो क्या?’
‘हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप लोग?’पैप्स की इस बात को सुनने के बाद उन्होंने जवाब देने का फैसला किया. पलक ने कहा, ‘हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप लोग?’ हालांकि, पलक के खराब मूड देखने के बाद एक कैमरापर्सन ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूतनी’ के बारे में बात की, जिसका ट्रेलर आने वाला है. एक्ट्रेस ने हंसते हुए सिर हिलाया और इसके बाद वह वहां से चली गईं. सोशल मीडिया प अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.