11वीं की छात्र ने सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए बनाया अनूठा मॉडल, जानें कहां से मिली प्रेरणा और खासयित

Last Updated:March 06, 2025, 12:50 IST
Model for Preventing Road Accidents: बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ के छात्र हिन्दू सिंह राजपुरोहित ने एक्सप्रेस वे, राजमार्गो पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेस्ट सेंटर नामक मॉडल बनाया है. छ…और पढ़ेंX
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का मॉडल
हाइलाइट्स
11वीं के छात्र ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए रेस्ट सेंटर मॉडल बनाया.मॉडल बनाने में मात्र 500 रुपये खर्च हुए.लंबी दूरी के वाहन चालकों के लिए रेस्ट रूम की सुविधा.
बाड़मेर. आप और हम आए दिन राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की खबरें पढ़ते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के छोटे से गांव कानोड़ के सरकारी स्कूल में महज ग्याहरवीं के छात्र ने राजमार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपना अनूठा सुझाव एक मॉडल के ज़रिए सामने रखा है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोड़ के हिन्दू सिंह राजपुरोहित ने एक्सप्रेस- वे, राजमार्गो और भारतमाला पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेस्ट सेंटर नामक मॉडल बनाया है.
एक्सप्रेस-वे पर स्टे सेंटर का बनाया है मॉडल
हिंदू सिंह राजपुरोहित के मुताबिक भारतमाला पर लंबी दूरी पर चलने वाले ट्रक और बड़े वाहनों के लिए रेस्ट रूम अगर बनाए जाएं, तो वहां पर वाहन चालक आराम कर सकते हैं. जिससे नींद और थकान की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है. राजपुरोहित के मुताबिक भारतमाला पर इस तरह का एक भी रेस्ट रूम नहीं है, जिससे ट्रक चालक लंबी दूरी को थकान और नींद में पूरी करते हैं. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती है. उसके मुताबिक उसने अपने इस रेस्ट सेंटर को ऐसे डिजाइन किया है, जिससे दूरी से ही ट्रक चालक को इसके बारे में पता चल जाएगा. यहां पर ट्रक चालक के लिए बेहद कम दाम में आराम के लिए बिस्तर, खाने के लिए भोजन और नहाने के लिए बाथरूम मुहैया होगा.
मॉडल को बनाने में खर्च हुए 500 रूपए
हिंदू सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस मॉडल को बनाने में महज 500 रुपये का खर्च आया है. लेकिन, धरातल पर उतारा जाए, तो लाखों रुपये खर्च होंगे. छात्र ने बताया कि इस मॉडल को बनाने में उसके स्कूल के शिक्षक सतीश कुमार, राजूराम और मूमिन खान ने मदद की है. राजपुरोहित के मुताबिक वह मेकेनिकल फील्ड में इंजीनियरिंग करना चाहता है और इस तरह के नवाचार से लोगों की जान बचाने के लिए काम करना चाहता है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 12:50 IST
homerajasthan
11वीं की छात्र ने बनाया कमाल का मॉडल, सड़क दुर्घटना रोकने में है कारगर