Leave all work and get your ration card eKYC done before 30th June, otherwise the free ration will be stopped
काजल मनोहर/ जयपुर:- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों को 30 जून 2024 तक ई-केवाईसी करवानी होगी. अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई, तो आपको राशन नहीं मिलेगा. जन आधार व गैस सिलेंडर के जैसे ही अब राशन कार्ड की भी ई-केवाईसी की जा रही है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) में चयनित लाभार्थियों की ई-केवाईसी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर करवाना होगा.
किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर करा सकते हैं ई-केवाईसीरसद अधिकारी ने लोकल18 को बताया कि राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसके लिए घर के प्रत्येक सदस्य को उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा और मशीन पर बारी-बारी से सभी सदस्यों को अंगूठा लगाना होगा. इसके अलावा अगर आप मजदूरी करने या घर का गुजारा चलाने के लिए दूसरे जिले या घर से दूर रहते हैं और खाद्य सुरक्षा योजना के की लिस्ट में आप आते हैं, तो आप राजस्थान के किसी भी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- सपाट सिर पर उग आएंगे बाल, डायबिटीज का करेगा खात्मा…जानिए इस रसीले पेड़ के फायदे, दवाइयों का है बाप!
मृत्यु और विवाह की स्थिति में नाम हटाए जा रहेरसद विभाग ने सभी राशन डीलर्स को निर्देशित किया है कि अगर किसी राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी सदस्य की मृत्यु या लड़की का विवाह हो गया है, तो राशनकार्ड में से उस सदस्य का नाम राशन कार्ड लिस्ट से हटा दें. राशन कार्ड लिस्ट में सदस्यों का नाम हटाने के बाद उनके नाम से मिलने वाला राशन बंद हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपने 30 जून तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई, तो भी आपके पूरे परिवार को राशन नहीं मिलेगा.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Rashan Card
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:23 IST