गर्मी का कहर! आदमी तो छोड़िए ट्रांसफार्मरों को भी लगे कूलर, देखें वीडियो

करौली. राजस्थान में इन दिनों से पड़ रही झुलसने वाली भीषण गर्मी का असर अब विद्युत – आपूर्ति के उपकरणों पर भी पहुंच गया है. विद्युत आपूर्ति के बड़े संसाधनों यानी पावर ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर गर्मी के कारण इतना हाई हों गया है कि कूलर की ठंडी हवा और ठंडे पानी के छिड़काव से उसे डाउन लाने की कोशिश की जा रही है.
गर्मी के कारण पूर्वी राजस्थान के करौली में हालात ऐसे है कि पिछले दिनों से पड़ रही, भीषण गर्मी से अब ना सिर्फ इंसान और पशु-पक्षी परेशान है बल्कि अब मशीनें भी गर्मी के कारण हांफने लगी है. जिला मुख्यालय करौली के 132 केवी जीएसएस में लगे पॉवर ट्रांसफार्मर का गर्मी के कारण तापमान इतना बढ़ गया की कूलर लगाकर उसे ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है.ताकि जिले में विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे है.
ट्रांसफार्मर पर तेजी से बढ़ा लोडबीते कई दिनों से करौली में अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री के आसपास चल रहा है. जिसके चलते क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए कूलर-पंखे, एसी के उपयोग में भी तेजी से वृद्धि हुई है. जिससे बिजली की खपत में सामान्य दिनों की तुलना में और भी बढ़ गई है.इस कारण विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर और उपकरणों पर भी लोड बढ़ा है.
90 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान132 केवी जीएसएस के कनिष्ठ अभियंता ने बताया की जहां एक मई को बिजली की खपत 5.71 लाख यूनिट थी, जो अब गर्मी के करण बढ़कर 6.23 लाख यूनिट पहुंच गई है.उन्होंने बताया कि बढ़ते लोड के कारण करौली शहर को विद्युत आपूर्ति करने वाले पावर ट्रांसफार्मर का तापमान 90 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जिसके बाद उसे दो कूलर लगाकर ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है.
प्रचंड गर्मी से लोग हुए परेशानविद्युत अभियंता ने बताया कि सामान्य तौर पर ट्रांसफार्मर का तापमान 50 से 60 डिग्री सेल्सियस रहता है. लेकिन प्रचंड गर्मी और लोड के कारण ट्रांसफार्मर का तापमान करौली में बढ़ गया है. ऐसे में उच्च अधिकारियों से दिशा निर्देश के बाद कूलर लगाकर ट्रांसफार्मर को ठंडा किया जा रहा है. इतना ही नहीं जिले में तापमान बढ़ने के कारण कूलर लगाने के बाद भी पावर ट्रांसफार्मर का तापमान 80 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 15:40 IST