छोड़िए फीस की चिंता, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना से पाए मुफ्त शिक्षा, अंतिम तारीख से पहले करें आवेदन

Last Updated:May 10, 2025, 14:18 IST
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है. सत्र 2024-25 की मेरिट सूची जारी हो चुकी है और चयनित अभ्यर्थियों को 11 मई तक कोचिंग संस्थान ज्वॉइन करना होगा.
फ्री कोचिंग क्लास
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना से मिलेगी मुफ्त कोचिंगचयनित अभ्यर्थियों को 11 मई तक कोचिंग ज्वॉइन करनी होगीआवेदन के लिए योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें
दीपेंद्र कुमावत/नागौर- अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन कोचिंग की फीस देना आपके लिए मुश्किल है, तो अब चिंता की जरूरत नहीं है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आपके सपनों को पंख दे सकती है. इस योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरियों और प्रोफेशनल कोर्सेज़ के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी निःशुल्क कोचिंग के माध्यम से करवाई जाती है.
पसंदीदा कोचिंग संस्थान में पढ़ाई की सुविधाइस योजना की सबसे खास बात यह है कि चयनित अभ्यर्थी अपने पसंद की किसी भी मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्थान में जाकर पढ़ाई कर सकते हैं. इससे उन्हें सुविधानुसार स्थान और वातावरण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिलता है.
सत्र 2024-25 की मुख्य मेरिट सूची जारीविभाग ने सत्र 2024-25 के लिए मुख्य मेरिट सूची जारी कर दी है. इससे पहले इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. चयनित अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर मेरिट लिस्ट में नाम देखकर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है.
11 मई तक करना होगा कोचिंग संस्थान में प्रवेशमुख्य मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 11 मई 2025 तक संबंधित कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेना आवश्यक है. कोचिंग सेंटर की जानकारी अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी पर प्रदर्शित की गई है. समय पर उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य है, अन्यथा अवसर छूट सकता है.
कैसे करें आवेदन?इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इन स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें.
फिर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें.
आवेदन पत्र भरकर सबमिट करें.
चयनित उम्मीदवारों की सूची मेरिट के आधार पर जारी की जाती है और उन्हें मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलती है.
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए वरदानमुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने का बराबरी का अवसर दिया जा सके. यह योजना उन युवाओं के लिए एक नई उम्मीद है जो संसाधनों की कमी के कारण अपने लक्ष्य से दूर रह जाते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Nagaur,Rajasthan
homerajasthan
छोड़िए फीस की चिंता, मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना से पाए मुफ्त शिक्षा, अंतिम…