नौकरी की झंझट छोड़िए, ये बिजनेस बनाएगा मालामाल! ₹40-60 हजार में घर से शुरू करें, बस करना होगा ये काम – Uttarakhand News

Last Updated:August 26, 2025, 18:27 IST
Tiffin service business Idea: घरेलू महिलाएं अगर खुद का बिजनेस करने का सपना देख रही है तो टिफिन सर्विस एक बेहतर विकल्प हो सकता है. जिसमें लागत कम और मुनाफा दोगुना है. अब आपको कस्टमर के टेस्ट को समझना होगा. जानिए कितना आएगा शुरुआती खर्चा…
ख़बरें फटाफट
Business Idea: अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं लेकिन पैसों की तंगी आपको ऐसा करने से रोकती है तो चिंता मत कीजिए. कुछ बिजनेस आइडिया ऐसे हैं जिसकी लागत कम होती है और किसी ख़ास उपकरणों या जगह की ज़रूरत नहीं होती है. यानी आप घर से ही खुद बिजनेस कर सकते हैं. शहरीकरण के साथ-साथ ऑनलाइन खाने की डिमांड और घरों से दूर पढ़ने आए छात्र-छात्राएं या दफ्तरों में काम करने वाले लोग टिफिन का इस्तेमाल करते हैं. टिफिन सर्विस तेज़ी से ग्रो करने वाला बिजनेस है. बशर्ते, आपको कस्टमर की रुचि को समझना होगा. मौजूदा समय में कई घरेलू महिलाएं टिफिन सर्विस के जरिए खूब आमदनी कमा रही है. आइए, जानते हैं कि कैसे कम कीमत में मुनाफे वाला ये बिजनेस शुरू किया जा सकता है.
ये बातें जानना बेहद जरूरी
आजकल दफ्तर जाने वाले लोगों, हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स और बाहर से आए प्रोफेशनल्स को हेल्दी और होममेड खाना चाहिए. ऐसे में टिफ़िन सर्विस न सिर्फ कम खर्चे वाला बिज़नेस है, बल्कि इसमें मुनाफ़ा भी अच्छा मिलता है. टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए आपको किसी बड़े इंवेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं है. अगर आप घर से शुरू करना चाहते हैं तो बुनियादी किचन आइटम ही काफी हैं. जैसे- बर्तन और किचन सेटअप, कैरियर बॉक्स और पैकिंग कंटेनर, कच्चा माल, डिलीवरी सुविधा.
कितनी आएगी शुरुआती लागत?अगर आप घर से टिफिन सर्विस शुरू (Homemade food business startup) करते हैं तो कुल शुरुआती लागत ज्यादा नहीं आती. आइए, एक अनुमानित खर्च पर चर्चा करते हैं. किचन सेटअप (बर्तन, गैस, चूल्हा, सिलेंडर, मिक्सर, कैरियर बॉक्स) में अनुमानित 20-40 हज़ार रुपये, पहले महीने का कच्चा माल (20-25 टिफिन/दिन के हिसाब से) 15-20 हज़ार रुपये, टिफिन बॉक्स और पैकिंग कंटेनर में 7-12 हज़ार रुपये लग सकते हैं. यानी छोटे स्तर पर टिफिन सर्विस बिज़नेस शुरू करने के लिए शुरुआती लागत लगभग 40-60 हज़ार रुपये के बीच आ सकती है.
क्यों है टिफ़िन सर्विस फायदेमंद?आज के वक्त में साफ और घर का बना खाना हर किसी की ज़रूरत है. बाहर से आए स्टूडेंट्स और जॉब करने वालों के लिए यह लाइफलाइन बन गया है. इसलिए टिफिन सर्विस बिज़नेस लंबे समय तक चलने वाला और कम रिस्क वाला माना जाता है. अगर आप भी छोटे स्तर पर घर से बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं, तो टिफिन सर्विस एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती है, कम लागत और पक्की कमाई वाला.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
August 26, 2025, 18:27 IST
homebusiness
नौकरी की झंझट छोड़िए, ये बिजनेस बनाएगा मालामाल! 40-60 हज़ार रु. में घर से हो जाएगा शुरु