फोन की टेंशन छोड़ो, जमकर लो बारिश का मजा, 5 टिप्स से मोबाइल हो जाएगा 100% वाटरप्रूफ!

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग ने देश भर के करीब 20 क्षेत्रों के लिए ‘भारी बारिश’ की चेतावनी जारी की है. इसमें पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल-सिक्किम और अन्य शामिल हैं. ऐसे में अगर आप ऑफिस, कॉलेज या किसी और काम से बाहर निकल रहे हैं तो ये बेहद जरूरी है कि आप अपने फोन और दूसरे गैजेट्स को पानी से बचा कर रखें. सबसे ज्यादा जरूरी फोन को बचाकर रखना है. क्योंकि, स्मार्टफोन से ही कॉल-मैसेज के अलावा, पेमेंट से लेकर ऑफिस के काम करने तक सैकड़ों काम हो जाते हैं. फोन में कई संवेदनशील डेटा भी आजकल मौजूद रहते हैं. ऐसे में हम यहां आपको फोन को पानी से खराब होने से बचाने के लिए 5 टिप्स बताने जा रहे हैं.
वाटरप्रूफ फोन केस का करें इस्तेमालबरसात के मौसम में वाटरप्रूफ फोन केस खरीदना बहुत ज़रूरी है. ये केस खास तौर पर आपके डिवाइस को पानी और नमी से बचाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं, ताकि संभावित नुकसान से बचा जा सके. बाज़ार में कई तरह के वाटरप्रूफ केस उपलब्ध होते हैं. इसलिए अपने स्मार्टफोन मॉडल के हिसाब से आप एक केस चुन सकते हैं.
अपने फोन को सील्ड बैग में रखेंअगर आप वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो एक विकल्प यह है कि बारिश होने पर अपने फोन को वाटरप्रूफ पाउच में रखें. सुनिश्चित करें कि पाउच हवाबंद हो और पानी को बाहर रखने के लिए ठीक से सील हो. इसके अलावा, आप पाउच के अंदर सिलिका जेल के पैकेट भी रख सकते हैं ताकि अंदर आने वाली किसी भी नमी को सोख लिया जा सके.
ये भी पढ़ें: बारिश में AC से निकलता है पानी, मगर जोरदार लू में क्यों नहीं निकलता? वजह नहीं जानते 99% लोग!
बारिश में अपने फोन को यूज करने से बचेंअपने स्मार्टफोन को बारिश से होने वाले नुकसान से बचाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है इसे गीली परिस्थितियों में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. बारिश होने पर अपने डिवाइस को अपनी जेब या बैग में रखें. अगर आपको कॉल करना है या कोई मैसेज भेजना है, तो अपना फोन बाहर निकालने से पहले एक सुरक्षित जगह की तलाश करें.
अगर आपका फ़ोन गीला हो जाए तो उसे जल्द से जल्द सुखा लेंअगर आपका स्मार्टफोन गीला हो जाए, तो घबराएं नहीं. सतह की नमी हटाने के लिए उसे जल्दी से मुलायम कपड़े या टिशू पेपर से पोंछ लें. अपने डिवाइस को और ज्यादा सुखाने के लिए, उसे चावल से भरे कंटेनर में रखें, जो बचे हुए पानी को सोखने में मदद कर सकता है.
IP रेटिंग वाला फ़ोन लेंIP रेटिंग डिवाइस के वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस को डिस्प्ले करता है. बाजार में कई स्मार्टफोन IP67 या IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, जो उन्हें पानी के संपर्क में आने पर ज्यादा बेहतर तरीके से सेफ रखते हैं. पानी से होने वाले नुकसान से एडिशनल सेफ्टी के लिए इनमें से किसी एक रेटिंग वाले को आप खरीद सकते हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:55 IST