दुश्मन को छोड़ना इजरायल के DNA में नहीं… कौन है हिजबुल्लाह का कमांडर फुआद शुक्र, जिसे IDF ने मारा?
नई दिल्ली: दुश्मनों को छोड़ना इजरायल के डीएनए में ही नहीं है. इजरायल सबकुछ बर्दाश्त कर सकता है, मगर अपने ऊपर अटैक नहीं. चाहे इसका अंजाम युद्ध ही क्यों न हो. इसका उदाहरण हमने इजरायल-हमास जंग में देख लिया है. इजरायल यह नहीं देखता कि सामने दुश्मन कौन है, वह केवल इंतकाम जानता है. यही वजह है कि इजरायल ने गोलान हाइट्स में हुए रॉकेट अटैक का बदला लिया है. इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ पर हवाई हमला किया और उसके टॉप कमांडर फुआद शुक्र को मार गिराया. आईडीएफ यानी इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मारने का दावा भले ही किया हो, मगर अब तक लेबनान या हिजबुल्लाह ने इसकी पुष्ट नहीं की है.
इजरायल ने लेबनान के बेरूत में क्या किया है, सबसे पहले यह जान लेते हैं. इजराइल ने मंगलवार को हिजबुल्लाह को टारगेट कर बेरूत पर हवाई हमला किया. इसमें अब तक तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. बेंजामिन नेतन्याहू की इजरायली सेना का कहना है कि उसने गोलान हाइट्स का बदला लेने के लिए बेरूत पर हिजबुल्लाह के कमांडर के ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया है. बीते दिनों इजरायल के कंट्रोल वाले गोलान हाइट्स में लेबनान की ओर से रॉकेट हमला हुआ था. इसमें 12 बच्चों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद ही इजरायल ने बदला लेने की कसम खाई थी और हिजबुल्लाह को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
कौन है हिजबुल्लाह का कमांडर फुआद शुक्र?इजरायल का दावा है कि उसके हवाई हमले में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फुआद शुक्र मारा गया है. हालांकि, अभी तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया है. बहरहाल, अब जानते हैं कि आखिर हिजबुल्लाह का यह टॉप कमांडर फुआद शुक्र है कौन. इजरायल फुआद शक्र को आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का का सबसे बड़ा सैन्य अधिकारी मानता है. कमांडर फुआद को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का ‘राइट हैंड’ भी कहा जाता है. इतना ही नहीं, वह हिजबुल्लाह का क्लोज एडवाइजर भी है. उसकी तलाश तो अमेरिका भी करती रही है. 1983 के बम विस्फोट में उसकी भूमिका रही है. इसलिए अमेरिका भी उसकी तलाश कर रहा था. 1983 वाले बम विस्फोट में करीब लगभग 300 अमेरिकी और फ्रांसीसी सैनिक मारे गए थे.
अब होगी खुली जंग! नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को बताया, फ्लावर नहीं, फायर है इजरायल…लेबनान में दिखाया ‘पावर’
फुआद ही था गोलान हाइट्स का हमलावर?फुआद शुक्र को अल हज्ज मोहसिन नाम से भी जाना जाता है. इजरायली सेना की मानें तो गोलान हाइट्स पर हमले के पीछे फुआद शुक्र का ही हाथ था. उसने ही गोलाइन हाइट्स अटैक को अंजाम दिया था. उस हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई थी. इजरायल के एक अधिकारी की मानें तो हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का वह बेहद करीबी था. हिजबुल्लाह पर नजर रखने वाले जानकारों की मानें तो 2016 में सीरिया में हिजबुल्लाह के एक बड़े कमांडर मुस्तफा बदरुद्दीन की मौत के बाद उसकी जिम्मेदारी फुआद शुक्र को ही सौंपी गई थी.
अमेरिका ने रखा है इनामअगर फुआद शुक्र की मौत सच है तो केवल इजरायल ही नहीं, अमेरिका भी खुश होगा. अमेरिका तो उसको काफी समय से ढूंढ रहा था. 1983 में बेरूत में बैरक पर हुए हमले के बाद से ही अमेरिका की सरकार ने फुआद शुक्र पर इनाम रखा है. फुआद शुक्र की जानकारी देने पर अमेरिका सरकार 50 लाख डॉलर तक का इनाम दे रही है. बहरहाल, इजरायल के इस कदम से हिजबुल्लाह और लेबनान चुप रहने वाले नहीं हैं. लेबनान ने तो पहले ही कहा था कि अगर बेरूत पर हमला हुआ तो फिर खुली जंग होगी. अब देखने वाली बात है कि हिजबुल्लाह और लेबनान का अगला कदम क्या होता है. इसके बाद ही पता चलेगा कि दुनिया एक और युद्ध देखेगी या नहीं.
Tags: Benjamin netanyahu, Israel, Israel air strikes, World news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 08:07 IST