Entertainment

वेस्टर्न छोड़, श्रुति हासन ने पहनी सिंपल रेड साड़ी, जूलरी-मेकअप ने लुक पर लगा दिए चार चांद, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली. साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन का फैशन सेंस कमाल का है. वह लुक्स और अपने फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. श्रुति हासन का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. उनके ट्रेडिशनल अवतार की जमकर चर्चा हो रही है. श्रुति हासन ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी झलक दिखाकर उन्होंने फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है.

श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रेड कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. वैसे रेड साड़ी को अक्सर ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया जाता है, लेकिन श्रुति हासन ने साड़ी के साथ मैचिंग कलर का ब्लाउज पहना है, जिसका नेकलाइन राउंड है. उनका ट्रेडिशनल अवतार देखते ही बन रहा है. श्रुति हासन ने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज में फोटोज क्लिक करवाई हैं.

shruti haasan, shruti haasan look, shruti haasan saree look, shruti haasan golden jewelry, shruti haasan traditional look, shruti haasan photos, shruti haasan fashion, shruti haasan new look, shruti haasan fashion style, shruti haasan films, shruti haasan movies, entertainment news in hindi
श्रुति हासन का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. (फोटो साभार: Instagram@shrutzhaasan)

गोल्डन एक्सेसरीज से कंप्लीट किया लुकप्लेन रेड साड़ी को श्रुति हासन ने गोल्डन एसेसरीज के साथ पेयर किया है. इससे उनके सिंपल लुक को शाइनी टच मिल रहा है. श्रुति के गोल्डन चोकर में ग्रीन और गोल्डन लटकन है, जिससे वह बेहद सुंदर नजर आ रही हैं. यह स्टेटमेंट पीस न सिर्फ उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है, बल्कि श्रुति की नेकलाइन पर खास इंपैक्ट भी डाल रहा है. इसके साथ उन्होंने गुलाबी चांद बालियां और उंगली में एक गोल्ड रिंग पहनी है.

shruti haasan, shruti haasan look, shruti haasan saree look, shruti haasan golden jewelry, shruti haasan traditional look, shruti haasan photos, shruti haasan fashion, shruti haasan new look, shruti haasan fashion style, shruti haasan films, shruti haasan movies, entertainment news in hindi
ट्रेडिशनल अवतार में हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आईं श्रुति हासन. (फोटो साभार: Instagram@shrutzhaasan)

मेकअप ने लुक पर लगाया चार चांदमेकअप की बात करें तो श्रुति हासन ने ग्लॉसी ब्राउन लिपस्टिक लगाई है और गालों पर हल्के से ब्लश का इस्तेमाल किया है. इससे उनके गाल रोज़ी नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी आइब्रोज को आर्क शेप दिया है और हल्के आईलाइनर से फीचर्स को हाईलाइट किया है. श्रुति हासन ने अपने बालों में मिडिल पार्टिंग दी है और कुछ लटों को चेहरे पर खुला छोड़ दिया है. उनके साड़ी लुक पर यह हेयरस्टाइल काफी जंच रहा है. उनका ओवरऑल लुक बेहद सिंपल और सोबर है.

श्रुति हासन का वर्क फ्रंट वर्क फ्रंट की बात करें श्रुति हासन पिछली बार फिल्म ‘सालार’ (2023) में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर किया था. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. चर्चा है कि श्रुति हासन बहुत जल्द मशहूर फिल्ममेकर लोकेश कनगराज की मूवी में दिखेंगी. बताया जा रहा है कि कमल हासन भी फिल्म का हिस्सा होंगे. इससे पहले लोकेश कनगराज ने कमल हासन को लेकर ‘विक्रम’ बनाई थी, जो सुपरहिट साबित हुई.

Tags: Entertainment news., Fashion, Shruti Haasan

FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 15:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj