कभी जताई थी 11 साल छोटे रणबीर कपूर की मां बनने की इच्छा, ‘रामायण’ में हुई पूरी, 53 की TV एक्ट्रेस बनीं कौशल्या

Last Updated:November 06, 2025, 20:44 IST
नीतेश तिवारी की ‘रामायण’ को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटेड हैं. इस साल जुलाई में जब फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर जारी हुआ, तो लोग ने इसे खूब सराहा. फिल्म में कई बड़े कलाकार काम रहे हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. 
नीतेश तिवारी की डायरेक्शन में बन रही ‘रामायण’ में अरुण गोविल राजा दशरथ का किरदार निभा रहे हैं, जबकि लारा दत्ता कैकेयी के रोल में हैं. इसके अलावा काजल अग्रवाल मंदोदरी के रोल में हैं. फिल्म में सनी देओल, यश, रणबीर कपूर और साई पल्लवी जैसे लोग हैं. अब फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री हुई, जो ‘रामायण’ में कौशल्या का किरदार निभाएंगी.

दिलचस्प बात यह है कि इस एक्ट्रेस ने कभी रणबीर कपूर की मां बनने की इच्छा जताई थी. इस एक्ट्रेस फिल्मों से ज्यादा टीवी शोज में काम किया है. यह पैन इंडिया एक्ट्रेस रणबीर से मात्र 11 साल बढ़ी हैं. कौन है ये एक्ट्रेस आइए जानते हैं.

इस एक्ट्रेस का नाम इंदिरा कृष्णन है. इंदिरा ने ‘कहानी घर घर की’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’, ‘अफसर बिटिया’, ‘गंगा माई की बिटिया’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया. इंदिरा ने ‘रामायण’ में कौशल्या का किरदार निभाने को यूनिवर्स कि नियति बताया. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @indirakrishna101)

इंदिरा कृष्णन ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह यूनिवर्स की एक चाल की तरह था.” उन्होंने कहा एक बार मजाक में कहा था कि वह एक दिन रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाएंगी और दो साल बाद, वह इच्छा सच हो गई. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @indirakrishna101)

इंदिरा कृष्णन ने बताया कि उन्होंने ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के साथ एक छोटा रोल निभाया था. अब वह फिर से उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. इस बार उनकी ऑनस्क्रीन मां के रूप में दिखेंगी. उन्होंने कहा,”एनिमल की शूटिंग के आखिरी दिन, रश्मिका मंदाना ने मुझसे कहा, ‘मैम, काश आप मेरी मां का किरदार फिर से निभातीं.’ मैंने जवाब दिया,’अब मैं एक दिन रणबीर की मां का किरदार निभाना चाहती हूं.’ और देखिए, सच हो गया.” (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @indirakrishna101)

इंदिरा कृष्णनने कहा कि जब वह ‘रामायण’ के प्रोडक्शन ऑफिस पहुंचीं, तो रणबीर कपूर ने हंसते उनका वेलकम किया और कहा, “आपको याद है आपने दो साल पहले मुझसे क्या कहा था?” वह हैरान रह गईं. “आप मेरी मां का किरदार निभाना चाहती थीं. देखिए, आप मेरी मां बन गईं.” (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @indirakrishna101)

इंदिरा कृष्णन ने कहा, “यह अनरियल लग.” उन्होंने फिल्म की वीएफएक्स तकनीक के पैमाने पर भी अपनी हैरानी जाहिर की. उन्होंने कहा,”उन्होंने बॉडी मेजरमेंट के लिए 86-कैमरा सेटअप का यूज किया. वही मशीन जो इंटरस्टेलर में इस्तेमाल की गई थी. मैं हैरान रह गई,” (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @indirakrishna101)

इंदिरा कृष्णन ने कहा, “यह सिर्फ कॉस्ट्यूम के लिए नहीं था. हर मूवमेंट. कौशल्या कैसे चलती हैं या बैठती हैं. सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी. कोई ड्रामेटिक डायलॉग नहीं, बस शांति और नियंत्रण.” उन्होंने वीएफक्स टीम और डायरेक्टर नीतेश तिवारी की सराहना की. साथ ही बड़ी कास्ट के साथ काम करने पर खुशी जताई. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @indirakrishna101)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 06, 2025, 20:44 IST
homeentertainment
कभी जताई थी 11 साल छोटे रणबीर कपूर की मां बनने की इच्छा, ‘रामायण’ में हुई पूरी



