Left his job in multinational company and started this work for coaching students, now earns lakhs of rupees per month – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा:- कहते हैं कि शौक बड़ी चीज होती है, यह जुमला कोटा के सादिक पर बिल्कुल फिट बैठती है. जिसने अपने शौक को पूरा करने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ दी. अब अपना (सिड एकेडमी) यूट्यूब चैनल खोलकर बच्चों को कोटा कोचिंग में होने वाली इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के बारे में जानकारी देते हैं कि किस प्रकार से बच्चे यहां के हॉस्टल और पीजी में रहते हैं. वे बताते हैं कि कोटा में बच्चों के लिए क्या व्यवस्थाएं हैं.
2017 में आए थे कोटा
सादिक खान ने लोकल 18 को बताया कि वो बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं. 2017 में इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए कोटा आए थे और यहां से कोचिंग पूरी कर उड़ीसा के कॉलेज से मीनिंग ब्रांच से इंजीनियरिंग पूरी की. कॉलेज के प्रथम वर्ष से ही कोटा कोचिंग से सम्बंधित यूट्यूब पर कंटेंट बनाना शुरू कर दिया. 2020 में कोविड से पहले तक उनका चैनल छात्रों का पसंदीदा चैनल बना, जहां कोटा आने से लेकर कोचिंग, हॉस्टल, पीजी, मेस आदि सब से सम्बंधित जानकारी देता रहा.
ये भी पढ़ें:- पहले रुका हल, फिर ठहर गए पांव…खट की आवाज के साथ जमीन में दिखा कुछ ऐसा, किसान के उड़ गए होश
बच्चों को देते हैं जानकारी
वो यहां पर कोचिंग पढ़ने आए स्टूडेंट्स को कोचिंग के बारे में कोचिंग के अलग-अलग कोर्स और यहां की कोचिंग फैकेल्टी के बारे में वीडियो बनाकर सिड एकेडमी यूट्यूब चैनल पर डालने लगे. यह वीडियो काफी स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स देखने लगे. देखते ही देखते आज लाखों स्टूडेंट यहां आने से पहले सादिक के यूट्यूब चैनल को देखते हैं. यहां के रहन-सहन, हॉस्टल सुविधा, मेस सुविधा के बारे में भी सादिक बच्चों को जानकारी देते हैं.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 16:18 IST