पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने ई-साइकिल बनाकर किया नवाचार– News18 Hindi

बाड़मेर के पॉलिटेक्निकल कॉलेज के मैदान में बिना पैडल मारे ई-साइकिल सरपट दौड़ रही है. यह साइकिल एक बार चार्ज होने पर 20 से 30 किलोमीटर तक चल सकती है. इसी कॉलेज के 14 विद्यार्थियों के एक दल ने 1 महीने तक रिसर्च करने के बाद इसको तैयार किया है. इन विद्यार्थियों ने पहले 12 दिन तक लर्निंग की और प्लान कर कंट्रोलर मोटर बीएलडीसी का निर्माण किया. लेड एसिड बैटरी का उपयोग करके इसका निर्माण किया.
ई-साइकिल को चार्ज होने में लगते हैं 7 घंटे
इस ई-साइकिल के चलने पर 20 से 30 पैसे प्रति किलोमीटर लागत आ रही है. सोलर सेल से इंप्रूवमेंट कर यह अनूठी साइकिल इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल दोनों मेथर्ड पर चलती नजर आती है. पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के हिसाब से बेहद सार्थक इस साइकिल का निर्माण 14 विद्यार्थियों के ग्रुप में मिलकर किया है. जेठाराम, कासिम अली, ईश्वर सिंह और दशरथ सिंह सहित विभिन्न विद्यार्थियों ने इस पर लगे खर्च को अपनी पॉकेट मनी से निकाला है. विद्यार्थी जेठाराम और दशरथ बताते हैं कि कुछ नवाचार करने की जुगत उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण की तरफ यह कदम बढ़ाया है. इस अनूठी साइकिल को एक बार चार्ज होने में 7 घंटे लगते हैं और उसके बाद यह 25 से 30 किलोमीटर बेहद आसान से चलती है.
इस तरह के प्रोजेक्ट बच्चों को बनाते है क्रिएटिव
पॉलोटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता अमृत जांगिड़ बताते हैं कि फाइनल ईयर के बाद विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा जाता है. इस तरह के प्रोजेक्ट बच्चों को क्रिएटिव बनाता है और बच्चों को मोटिवेशन भी देता है. ऐसे में 14 विद्यार्थियों के ग्रुप द्वारा बनाया गया साइकिल अपने आप में सबसे अलग नजर आता है.
इस तरह के नवाचार भविष्य के लिए जरूरी
व्याख्याता जांगिड़ के मुताबिक देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ से इस तरह के नवाचार सही मायने में आने वाले दिनों में देश को साधन संपन्न बनाने में काफी महत्वपूर्ण कदम हो सकते हैं. बशर्ते इन बच्चों के कदमों को आगे बढ़ाने के लिए कोई जरिया मिल जाए तो अपना हुनर देश-दुनिया तक दिखा सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.