Legends League: 9 गेंद… 54 रन.. गौतम गंभीर पर भारी पठान की चमत्कारी पारी, जीत के साथ किया आगाज
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा किंग्स ने इंडिया कैपिटल्स को दी मात.
गौतम गंभीर और इरफान पठान ने ठोकी फिफ्टी.
नई दिल्ली. एक तरफ वर्ल्ड कप अपने अंतिम छोर पर है, तो दूसरी तरफ फाइनल के एक दिन पहले लीजेंड लीग क्रिकेट का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में इरफान पठान ने टॉस जीता और इंडिया कैपिटल्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया. जिसके बाद गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दे दी.
गौतम गंभीर ने आते ही आक्रामक अंदाज दिखाया. उन्होंने महज 35 गेंद में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन ठोक डाले. इसके अलावा क्रिक एडवर्ड्स ने भी 31 गेंद में 59 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से अनुरीत सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. गंभीर और एडवर्ड्स की पारियों की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स के सामने 228 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया.
दो बल्लेबाजों ने गंभीर के हाथ से छीनी जीत
भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से दो बल्लेबाज गौतम गंभीर की पूरी टीम पर भारी पड़ गए. इसमें से पहला नाम था सोलोमेन मिर का का जिन्होंने महज 40 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन ठोक डाले. इसके बाद पूरी टीम मुश्किल में नजर आई. लेकिन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इरफान पठान ने मैच की काया ही पलट दी. उन्होंने 65 रन की आतिशी पारी में 54 रन छक्कों से ही ठोक डाले. पठान ने महज 19 गेंद में 9 छक्कों और 1 चौके की मदद से 65 रन की ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया.
World Cup Final: रोहित का कौन करेगा शिकार, शमी किसपर करेंगे वार? फाइनल में 5 प्लेयर्स के बीच होगा महायुद्ध
इंडिया कैपिटल्स की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. इरफान पठान और सोलोमेन ने सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. 228 रन के लक्ष्य को कप्तान इरफान पठान की तूफानी पारी की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स ने इस मुकाबले को 4 गेंद रहते 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
.
Tags: Gautam gambhir, Irfan pathan, Legends League Cricket
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 23:10 IST