Legends League Cricket 2024: संन्यास के बाद पहला मैच खेलने उतरे शिखर धवन, लगाया हैट्रिक चौका, 8 विकेट से जीती टीम

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन संन्यास के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे. लेजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना की टीम के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक चौके लगाए. गुजरात ग्रेट्स के सामने तोयम हैदराबाद की टीम ने 173 रन का लक्ष्य रखा था. ओपनर मोर्ने वान विक की नाबाद शतकीय पारी के दम पर धवन की टीम ने महज 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया.
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास के बाद लेजेंड्स लीग क्रिकेट का रुख किया है. दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे धुरंधर पहली बार टूर्नामेंट में खेलने उतरे. इस लीग के तीसरे मुकाबले में गुजरात ग्रेट्स का सामना तोयम हैदराबाद के साथ था. गुजरात की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में थी जबकि हैदराबाद की कमान सुरेश रैना संभाल रहे थे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए रैना ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. 20 ओवर में इस टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.
A hat-trick of 4️⃣s from Gabbar to roll back the years.#LLCT20onFanCode pic.twitter.com/d7rtlAea7i
— FanCode (@FanCode) September 22, 2024