Legislators can give 20 percent amount from the fund for the repair | राजकीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत के लिए विधायक कोष से दे सकते हैं 20 प्रतिशत राशि
जयपुरPublished: Mar 03, 2023 06:40:11 pm
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में राजकीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत अथवा नवीनीकरण के कार्यों के लिए विधायक कोष से 20 प्रतिशत राशि दे सकता है।
राजकीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत के लिए विधायक कोष से दे सकते हैं 20 प्रतिशत राशि
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में राजकीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत अथवा नवीनीकरण के कार्यों के लिए विधायक कोष से 20 प्रतिशत राशि दे सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद में हरिपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जीर्ण- शीर्ण भवन का नवीनीकरण विधायक कोष के माध्यम से भी किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग से रिपोर्ट लेकर इस विद्यालय के जीर्ण- शीर्ण भवन को गिराकर नया भवन बनाने के प्रयास करेंगे।