Rajasthan
Nimbu Ki Kheti: खेती में क्रांति! नींबू के बगीचे ने किसान को बनाया ‘लोकल हीरो

Nimbu Ki Kheti: नींबू की खेती ने किसान रामसिंह गुर्जर की आमदनी में बड़ा इजाफा किया है. खेत पर ही व्यापारी सीधे फसल खरीदने पहुंच रहे हैं, जिससे मंडी जाने का खर्च और समय दोनों बच रहा है. अच्छी क्वालिटी और अधिक उपज वाली नींबू फसल से किसान को लगातार बड़ा आर्थिक लाभ मिल रहा है.



