Nimbu Ka Achar Recipe | दादी–नानी की नींबू अचार रेसिपी | Long Shelf Life Lemon Pickle

Last Updated:November 19, 2025, 13:21 IST
Nimbu Ka Achar Recipe: नींबू का अचार सर्दियों में बनने वाला सबसे पसंदीदा अचार है. दादी–नानी की खास विधि से बनाया यह अचार स्वादिष्ट, पाचन के लिए लाभकारी और लंबे समय तक सुरक्षित रहता है. इसे बनाना बेहद आसान है और कम सामग्री से तैयार हो जाता है, जो पूरे साल खाने के काम आता है.

ठंड का मौसम शुरू होते ही घर-घर में अचार बनाने की तैयारी शुरू हो जाती है, और इस मौसम में अगर कुछ यूनिक बनाने का सोच रहे हैं तो नींबू का अचार बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. यह अचार न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि लंबे समय तक खराब भी नहीं होता है. नींबू का अचार बनाना न सिर्फ़ आसान है, बल्कि इसका स्वाद भोजन का मज़ा भी दोगुना कर देता है. बाज़ार में मिलने वाले अचार की तुलना में घर का बनाया अचार अधिक शुद्ध, सुरक्षित और लंबी अवधि तक चलने वाला होता है. यही कारण है कि लोग आज भी दादी-नानी की ख़ास रेसिपी और घरेलू तरीकों से ताज़े नींबू का अचार तैयार करना पसंद करते हैं, जो सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है.

नींबू का अचार बनाने के लिए सबसे पहले कच्चे और रसदार नींबू का चयन बेहद ज़रूरी होता है. नींबू को अच्छी तरह धोकर कपड़े से सुखा लिया जाता है, क्योंकि नींबू में नमी रह जाने से अचार जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके बाद, नींबू को चार या आठ हिस्सों में काटकर साफ़ कांच की बोतल में भरा जाता है. इसमें नमक, हल्दी, लाल मिर्च और थोड़ी सी हींग मिलाने पर नींबू धीरे-धीरे अपने रस में गलने लगता है और अचार बनना शुरू हो जाता है.

अचार को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए साफ़-सफ़ाई और धूप का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. नींबू का अचार कांच की बोतल में ही रखा जाए तो यह महीनों तक सुरक्षित रहता है. कई परिवार नींबू को मसालों के साथ मिलाने के बाद 4-5 दिनों तक धूप में रखते हैं, जिससे अचार में मौजूद नमी ख़त्म हो जाती है और इसकी शेल्फ लाइफ और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. धूप में रखा अचार न सिर्फ़ स्वादिष्ट बनता है, बल्कि अधिक गाढ़ा और सुगंधित भी हो जाता है, जो इसकी गुणवत्ता को कई गुना बढ़ा देता है.
Add as Preferred Source on Google

नींबू के अचार में तेल डालना या न डालना पूरी तरह घर के तरीके पर निर्भर करता है. कई लोग तेल रहित अचार पसंद करते हैं, जो हल्का और सेहत के लिए बेहतर माना जाता है. वहीं, कुछ लोग सरसों के तेल का उपयोग करते हैं, जिससे अचार का फ्लेवर और भी निखर जाता है. सरसों के तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण अचार को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. मसाले डालते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि नमक और हल्दी पर्याप्त मात्रा में हों ताकि अचार जल्द खराब न हो, क्योंकि ये दोनों सामग्री प्राकृतिक प्रिजर्वेटिव (परिरक्षक) का काम करती हैं.

नींबू के अचार का स्वाद जितना लाजवाब होता है, उतना ही यह सेहत के लिए भी फ़ायदेमंद माना जाता है. नींबू में विटामिन-C भरपूर मात्रा में होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. अचार पाचन शक्ति को मजबूत करता है और भोजन को आसानी से पचाने में सहायक होता है. सर्दी के मौसम में नींबू का अचार शरीर में गर्माहट बनाए रखता है और गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं में भी राहत देता है. इसके सेवन से भूख भी बढ़ती है और शरीर में ऊर्जा का स्तर संतुलित रहता है.

घरेलू तरीके से बनाया गया नींबू का अचार एक बार तैयार होने के बाद आसानी से 8 से 12 महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखने से इसकी गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहती है. इसकी सुरक्षा के लिए, हर बार अचार निकालते समय साफ़ और सूखे चम्मच का उपयोग करना बेहद ज़रूरी है, ताकि इसमें बाहरी नमी न पहुँचे और यह खराब न हो. आज भी घर का बना नींबू का अचार भारतीय रसोई का अहम हिस्सा माना जाता है. स्वाद, सेहत और लंबे समय तक ताज़ा रहने की खासियत इसे हर मौसम में पसंदीदा बनाती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 19, 2025, 13:21 IST
homelifestyle
घर पर बनाएं परफेक्ट नींबू का अचार, महीनेभर नहीं होगा खराब!



