रसीले थे नींबू, चोरों की डोल गई नीयत, पूरी मंडी ही लूट ले गए! व्यापारी देखते रह गए मुंह

Last Updated:March 11, 2025, 10:24 IST
Jaipur News: जयपुर में नींबू की रिकॉर्ड तोड़ कीमतें बढ़ती जा रही हैं. वहीं चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. मुहाना टर्मिनल सब्जी मंडी के व्यापारियों की नींदें उड़ गई हैं.
जयपुर में नींबू चोरी
हाइलाइट्स
जयपुर में नींबू की चोरी से व्यापारी परेशान.मुहाना मंडी में नींबू, आलू, प्याज की चोरी बढ़ी.व्यापारी पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
जयपुर: ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया’ महंगाई की मार ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. सब्जी और अनाज के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. भाव सुनकर खरीदार की हवाईयां उड़ जाती हैं. निठल्लों पर आटे दाल का भाव पता चलने की फब्ती अब नहीं कसी जा सकती. क्योंकि इन दिनों बाबू हो या व्यापारी, साहब हो या किसान सभी को आटे दाल का भाव पता चल रहा है. मंहगाई ने सभी का दम फुला दिया है. आम आदमी की हालत पतली है. दरअसल, महंगाई ने लोगों को बेदम कर दिया है. अब ऐसे में जयपुर से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सब्जियों और नींबू की रिकॉर्ड तोड़ कीमतें बढ़ती जा रही हैं. इस कारण अब यह चोरों के निशाने पर आ गए हैं.
जी हां, मुहाना टर्मिनल सब्जी मंडी से यह हैरान करनी वाली जानकारी सामने आई है. यहां नींबू चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है. मंडी परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन फिर भी चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं. यहां तक कि सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं. इसके बावजूद नींबू, आलू, प्याज सहित अन्य महंगी सब्जियां चोरी हो रही हैं.
प्रेमानंद महाराज की डरावनी भविष्यवाणी, बता दिया कलियुग में क्या होने वाला, सुन कांप जाएगी रूह
रातों की नींद गायबजयपुर की मुहाना मंडी में फलों और सब्जियों के थोक व्यापारी पिछले एक महीने से रातों की नींद सही से नहीं ले सके हैं. इनका सोना मुहाल हो रहा है. उनके स्टॉक की चोरी हो रही है. व्यापारियों ने अब मुहाना पुलिस थाने से मदद की गुहार लगाई है और पुलिस अधिकारियों से निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है.
नींबू के बढ़े तेवरदरअसल, हर बार की तरह गर्मियां आते ही नींबू के दाम बढ़ने लगे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नींबू का थोक भाव अभी 130 रुपये और बाजार में 250 रुपये किलो तक है. ऐसे में सबसे ज्यादा नींबू के बोरे चुराए जा रहे हैं. जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि ओम तंवर सब्जी ब्लॉक में नींबू के साथ ही आलू प्याज, अदरक की बीते 15 दिन में आठ से अधिक वारदातों में 40 से अधिक बोरियां चोरी हो चुकी है. 16 से अधिक नींबू की बोरियां चोरी हो चुकी हैं. मंडी प्रशासन को व्यवस्थाओं में बदलाव करना चाहिए.
शादी के 5 दिन बाद दुल्हन की मौत, अब हुआ बड़ा खुलासा, होंठ, सीना और तलवा देख उड़ जाएंगे होश
सुरक्षा गार्ड भी पस्तहाल ही भारत लेमन कंपनी से 14 कट्टे नींबू के चोरी हो गए हैं. मंडी परिसर में ही थाना और मंडी समिति के 55 होमगार्ड होने के बावजूद चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. व्यापारी अपने स्तर पर गार्ड्स की व्यवस्था करने पर भी विचार कर रहे हैं. शुक्रवार को थाना प्रभारी उदय सिंह को भी ज्ञापन सौंपा. तंवर ने कहा कि हमने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनसे पता चलता है कि ये चोरी रात 12 से 2 बजे के बीच हो रही है.
इन लोगों पर शकउन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि इन चोरी के पीछे वाहनों से सब्जियां और फल उतारने वाले मजदूर हो सकते हैं. आमतौर पर, जब सब्जियां और फल उतारकर गोदामों में रखे जाते हैं, तो व्यापारी आसपास नहीं होते हैं. चोरी के पीछे कुछ वाहन चालक भी हो सकते हैं. हमने स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया है. पिछले एक पखवाड़े में आठ से अधिक घटनाओं में नींबू, आलू, प्याज और अदरक की 40 से अधिक बोरियां चोरी हो गई हैं. हमें आश्चर्य है कि यह सब तब हो रहा है जब पास में ही पुलिस स्टेशन है और मंडी में 55 होमगार्ड तैनात हैं.
फलों के थोक व्यापारी अब्दुल सगीर ने कहा, हम में से कई लोग देर रात को फल और सब्जियां उतारते समय सो नहीं पाते हैं. पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 10:24 IST
homerajasthan
रसीले थे नींबू, चोरों की डोल गई नीयत, पूरी मंडी ही लूट ले गए! देखते रह गए…