Rajasthan BJP president सतीश पूनिया के थर्ड टाइम corona | BJP state president Satish Poonia became corona infected

सतीश पूनिया के थर्ड टाइम corona – कोरोना का संक्रमण ‘जन ‘के ‘ साथ ही अब ‘ख़ास’ यानि राजनेताओं को भी चपेट में लेने लगा है।
जयपुर
Updated: January 11, 2022 06:33:59 pm
जयपुर। कोरोना का संक्रमण ‘जन ‘के ‘ साथ ही अब ‘ख़ास’ यानि राजनेताओं को भी चपेट में लेने लगा है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोना संक्रमित हो गए है। पूनिया को मारवाड़ दौरे के दौरान हुआ संक्रमण हुआ है जहां वे कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे थे। उन्हें तीसरी बार कोरोना हुआ है। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी कोरोना संक्रमित हो गए है। स्वास्थ्य में हल्के लक्षण दिखने पर दोनों नेताओं ने कोविड जांच करवाई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अब वे उपचार ले रहे है। इससे पहले जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। एहतियात के लिए चिकित्सकों के निर्देशानुसार खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। दोनों नेताओं ने अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं वे सभी भी अपनी कोविड की जांच करवा लें।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया
मारवाड़ दौरे से लौटे पूनियां सर्दी, खांसी, जुकाम के साथ बदन दर्द की भी शिकायत थी। जांच कराने पर वो पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले भी पूनियां को मारवाड़ दौरे से लौटने पर कोरोना संक्रमण हुआ था। उधर भाजपा मुख्यालय में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। यूपी चुनाव की तैयारियां करवाकर लौटे संगठन महामंत्री चंद्रशेखर कोरोना पॉजिटिव आए हैं, वहीं उनके स्टाफ का भी एक कार्मिक कोरोना संक्रमित हो गया है। पूनियां जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के संगठनात्मक प्रवास से लौटकर जयपुर आए हैं। वहां उनका बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया था। इससे पहले भी पूनियां दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। एक बार तो उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। जहां बहुत दिनों तक उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के पहले और दूसरे वेरिएंट के समय भी भाजपा के कई नेता इसकी चपेट में आए थे। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल जैसे नेता शामिल हैं।
अगली खबर