Leo के बाद इस मूवी से कहर ढाएंगे थलापति विजय, डबल रोल में दिखाएंगे एक्शन, फर्स्ट लुक हुआ आउट

मुंबई. The Greatest All Time first look: साल 2023 में ‘लियो’ थलापति का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार रहा. उन्होंने ‘वारिसु’ और ‘लियो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. हालांकि, ‘लियो’ के वायलेंस लेवेल को लेकर वह काफी ट्रोल भी हुए और उनकी फिल्मों का विरोध भी हुआ. कई सिनेमाघरों में उनकी इस फिल्म को हटाना पड़ा. हालांकि, इसका उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. लियो ने भारत में 401.9 करोड़ और विदेशों में 204 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन 605 करोड़ रुपए का रहा. जबकि इसका बजट लगभग 205 करोड़ रुपए था. फिल्म की सक्सेस गदगद विजय अब अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं.
थलापति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी 68वीं फिल्म का अनाउंसमेंट किया और फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया. इस पोस्टर में उनके दो लुक देखे जा रहे हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह इसमें डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे. फर्स्ट लुक पोस्टर से फिल्म के नाम का भी खुलासा हुआ है. फिल्म का नाम ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ है.

थलापति विजय का पोस्ट.
थलापति विजय का डबल रोल
फर्स्ट लुक में थलापति विजय को डबल रोल में दिखाया गया है. इसमें विजय का यंग और ओल्ड वर्जन दिख रहा है. दोनों फिस्ट बंप शेयर करते दिख रहे हैं. दोनों वर्दी में नजर आ रहे हैं और ऊपर फाइटर प्लेन भी है. पीछे एक पैराशूट भी पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. पोस्टर में एक टैगलाइन भी है जिसमें लिखा है, “प्रकाश अंधेरे को भस्म कर सकता है लेकिन अंधेरा प्रकाश को निगल नहीं सकता.”
वेंकट प्रभु के साथ पहली बार काम कर रहे थलापति विजय
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का डायरेक्शन वेंकट प्रभु कर रहे हैं. यह वेंकट प्रभु और थलापति विजय की पहली फिल्म है. फिल्म में माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है.
.
Tags: Thalapathy Vijay
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 04:00 IST