पाली देसूरी में लेपर्ड ने कुत्ते का शिकार किया, वीडियो वायरल.

Last Updated:March 20, 2025, 20:30 IST
पाली के देसूरी लेपर्ड टेरिटोरियल एरिया में लेपर्ड ने एक मिनट में कुत्ते का शिकार किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह क्षेत्र लेपर्ड सफारी के लिए प्रसिद्ध है और यहां पर्यटकों का खासा उत्साह रहता है.X
कुत्ते का शोक ले जाता हुआ लेपर्ड
हाइलाइट्स
देसूरी लेपर्ड टेरिटोरियल एरिया में लेपर्ड ने कुत्ते का शिकार किया.वीडियो में लेपर्ड कुत्ते की गर्दन दबोचकर चट्टान के पीछे ले जाता दिखा.देसूरी लेपर्ड सफारी के लिए प्रसिद्ध, हजारों पर्यटक आते हैं.
हेमंत लालवानी/पाली. देश-विदेश में लेपर्ड कंजर्वेशन के लिए पहचान रखने वाले देसूरी लेपर्ड टेरिटोरियल एरिया में आए दिन लेपर्ड दिखना आम बात है, लेकिन इन्हें देखने के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह रहता है. हाल ही में पाली के देसूरी पहाड़ी क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया, जिसमें लेपर्ड ने महज एक मिनट में कुत्ते का शिकार कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लेपर्ड कुत्ते की गर्दन दबोचकर उसे घसीटते हुए चट्टान के पीछे ले जाता दिख रहा है. कुछ दिन पहले ही एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें लेपर्ड कुत्ते के भौंकने पर वहां से भाग गया था, लेकिन इस बार का नजारा बिल्कुल उलट रहा.
कुत्ते की गर्दन दबोचकर ले गया लेपर्डपाली के देसूरी में पहाड़ी क्षेत्र में लेपर्ड ने महज एक मिनट में कुत्ते का शिकार कर लिया. लेपर्ड कुत्ते की गर्दन दबोचकर उसे घसीटते हुए चट्टान के पीछे ले गया. यह घटना सोमवार शाम छोड़ा गांव के तिरकी माताजी क्षेत्र में हुई, जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है.
पर्यटक कर रहे थे भ्रमणजिप्सी ड्राइवर महेंद्र कुमार ने बताया कि वह पर्यटकों को तिरकी माताजी के पास पहाड़ी क्षेत्र में लेकर गया था. इस दौरान तीन गाड़ियां साथ थीं. पहाड़ी पर एक लेपर्ड घूम रहे कुत्ते की ओर तेजी से दौड़ा और झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया. एक मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चला, फिर लेपर्ड ने कुत्ते की गर्दन दबोच ली. जब कुत्ता अधमरा हो गया, तो लेपर्ड उसे घसीटते हुए चट्टान के पीछे ले गया और मार दिया.
देश विदेश तक प्रसिद्ध है लेपर्ड सफारीदेसूरी लेपर्ड टेरिटोरियल एरिया जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा लेपर्ड क्षेत्र है. यहां रोजाना हजारों पर्यटक लेपर्ड देखने आते हैं. देसूरी रेंजर कान सिंह देवासी ने बताया कि इस क्षेत्र में लेपर्ड की संख्या काफी अधिक है. हालांकि, अब तक इनकी आधिकारिक गणना नहीं हुई है, लेकिन क्षेत्र में बड़ी संख्या में लेपर्ड मौजूद हैं.
First Published :
March 20, 2025, 20:30 IST
homerajasthan
लेपर्ड सफारी के दौरान अचानक सामने आया लेपर्ड, पर्यटकों के उड़े होश, जानें ….