जयपुर में तेंदुआ दौड़ता रहा, आधी रात को रेस्क्यू

Last Updated:November 29, 2025, 09:16 IST
Jaipur Leopard Rescued: जयपुर शहर में पिछले तीन दिन तक तेंदुआ पानी पेच, सीकर हाउस और चांदपोल जैसे इलाकों में दौड़ता रहा, जिससे दहशत फैल गई. वन विभाग की टीम आधी रात को एक दुकान से तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ा. इससे पहले यह सीकर हाउस और विद्याधर नगर इलाके में भी दिखाई दिया था.
ख़बरें फटाफट
जयपुर में तेंदुए का आतंक, रेस्क्यू टीम आधी रात पहुँची
जयपुर. शहर में पिछले दो दिनों से तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पानी पेच, सीकर हाउस और चांदपोल जैसे रिहायशी इलाकों में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ जमा होने लगी और सुरक्षा के लिए कई दुकानदारों ने अपने शटर बंद कर दिए. दो दिन तक शहर के विद्याधर नगर एरिया में घूम रहा यह तेंदुआ गुरुवार देर रात चांदपोल की एक दुकान में फ्रिज के पास छिपा मिला, जिसे दुकानदार ने चतुराई से अंदर ही बंद कर दिया.
सरोज सिनेमा के नजदीक रात करीब 8 बजे तेंदुआ छिपा हुआ दिखा. स्थानीय लोगों ने तुरंत DFO केतन कुमार और DFO वाइल्ड लाइफ विजयपाल सिंह को सूचना दी, लेकिन इसके बावजूद रेस्क्यू रेंजर सहित वन विभाग का कोई भी अधिकारी तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा. टीम लगभग 11 बजे मौके पर आई और रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात शुरू किया गया. तेंदुआ सबसे पहले संजय सर्किल स्थित होटल बिसाऊ पैलेस में आया था, जहां से वह सरोज सिनेमा होते हुए आसपास के इलाके तक पहुंचा था. आखिरकार, वन विभाग की टीम ने रात करीब 1 बजे उसे ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ लिया.
सीकर हाउस में 5 घंटे तक बेअसर सर्चिंग
इससे पहले शास्त्री नगर में सीकर हाउस के आसपास के एरिया में तेंदुआ नजर आया था. सीसीटीवी फुटेज में लेपर्ड कल्याण कॉलोनी में रोड क्रॉस करता और एक घर की छत पर घूमता दिखा. वन विभाग की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीकर हाउस सी-ब्लॉक में एक प्लॉट के आसपास लेपर्ड को तलाश किया. टीम ने 5 घंटे से ज्यादा सर्च किया, लेकिन तेंदुआ वहां से जा चुका था. इसके बाद टीम पानीपेच इलाके के नेहरू नगर में भी घरों की छत पर जाकर लेपर्ड की तलाश में जुटी रही, पर वह नजर नहीं आया.
दो महीने में इन इलाकों में दी दस्तक
शहर के रिहायशी इलाकों में तेंदुए की यह लगातार दूसरी दस्तक है. इससे पहले मंगलवार रात करीब 2 बजे लेपर्ड को सबसे पहले विद्याधर नगर इलाके में देखा गया था, जहाँ उसने एक बछड़े का भी शिकार किया था. वहीं, 20 नवंबर को एक तेंदुआ शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस एरिया में पहुंच गया था, जहाँ वह जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी बंगले में देखा गया था. शहर में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही ने वन्यजीव प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 29, 2025, 09:11 IST
जयपुर में तेंदुए की दहशत: टीम की लेटलतीफी के बाद आधी रात हुआ रेस्क्यू



