पाली में लेपर्ड की दहशत…वन विभाग को लगाने पड़े कैमरे, अब तक तीन मवेशियों को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

Last Updated:March 04, 2025, 12:22 IST
पाली के जोजावर रेंज में लेपर्ड के हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं. तीन मवेशियों का शिकार होने के बाद वन विभाग ने कैमरे लगाए हैं, लेकिन लेपर्ड अभी तक पकड़ा नहीं गया है.
लेपर्ड को पकड़ने के लिए लगाए कैमरे
हाइलाइट्स
पाली के जोजावर रेंज में लेपर्ड का आतंक.तीन मवेशियों का शिकार कर चुका है लेपर्ड.ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने कैमरे लगाए.
पाली. पाली के जोजावर रेंज क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लगातार तीन मवेशियों का शिकार होने के बाद से ग्रामीणों की दहशत काफी हद तक बढ़ गई है. वन विभाग की टीम लगातार लेपर्ड की तलाश में जुटी हुई है मगर लेपर्ड के पकड़ में नही आने के कारण ग्रामीणों को भय सता रहा है कि लेपर्ड कहीं उन पर हमला न कर दे. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद लेपर्ड के मूवमेंट की जानकारी जुटाने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं मगर अभी तक कैमरे में लेपर्ड कैच नहीं हुआ है.
ग्रामीणों की मानें तो ज्यादातर लोग खेती का काम करते हैं. ऐसे में खेत में आते-जाते रहते है. इस दौरान लेपर्ड का हमला होने का डर रहता है. इस पर रविवार शाम को वनरक्षक प्रकाश मीणा, राम सिंह मौके पर गए और लेपर्ड की गुफा के आस-पास दो कैमरे लगाए. ताकि उसकी मूवमेंट का पता लगाकर बाद में पिंजरा लगाकर उसे पकड़ा जा सके.
लेपर्ड को पकड़ने के लिए लगाए कैमरेपाली के जोजावर रेंज क्षेत्र में लेपर्ड के मूवमेंट में इन दिनों ग्रामीण भयभीत हैं. उनका कहना है कि लेपर्ड ने तीन जानवरों का शिकार किया है. जल्द नहीं पकड़ा गया तो उन पर भी अटैक कर सकता है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग अलर्ट हुआ और वहां लेपर्ड के मूवमेंट की जानकारी जुटाने के लिए कैमरे लगाए.
पिछले कई दिनों से लेपर्ड का आतंकपाली जिले के जोजावर रेंज के सारण से सिरियारी जाने वाले रोड पर तिखी वाड़िया नाम से ढाणी है. वहां पिछले कुछ दिनों से लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया है. लेपर्ड ने दो बकरियों और एक बछड़े पर हमला किया. ऐसे में भयभीत ग्रामीणों ने जोजावर रेंज के रेंजर विजेंद्र सिंह डाबी से मुलाकात की और सारी बात बताई. मगर अभी तक लेपर्ड का सुराग नहीं लग पाया है.
कुछ दिन पहले मिला था लेपर्ड का शवगौरतलब है कि दिनों पाली जिले के तखतगढ़ क्षेत्र में भी एक लेपर्ड शिकार करने की फिराक में नहर में गिर गया था. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो जंगल में अब लेपर्ड को पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से वह आबादी क्षेत्र की और शिकार करने आ रहे हैं. कुत्ते, मवेशी उनके लिए आसान शिकार होते हैं.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 12:22 IST
homerajasthan
पाली में लेपर्ड की दहशत…वन विभाग को लगाने पड़े कैमरे, ग्रामीणों में दहशत