कम खर्चा.. फुल मजा, राजस्थान का ये शहर है घूमने के लिए बेस्ट, यहां की झीलें और महल हैं बेहद खूबसूरत

Last Updated:April 07, 2025, 08:46 IST
Tourist Spot: गर्मियों की छुट्टियों में कहीं जाने का आप प्लान बना रहे हैं, तो राजस्थान का शहर उदयपुर आपके लिए बहुत बेहतरीन जगह है. आप यहां आसानी से घूम सकते हैं. यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा. इतना ही नहीं यहा…और पढ़ेंX
उदयपुर
हाइलाइट्स
उदयपुर गर्मियों में घूमने के लिए बेहतरीन जगह हैपिछोला और फतेहसागर झीलें बेहद खूबसूरत हैंसिटी पैलेस और सज्जनगढ़ से शहर का नजारा अद्भुत लगता है
उदयपुर:- गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर लोग घूमने जाया करते हैं, ऐसे में अगर आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो राजस्थान का उदयपुर आपके लिए एक बेहतरीन जगह हो सकता है. झीलों और महलों का शहर उदयपुर, गर्मी में भी सुकून देता है, यहां का नजारा मन को काफी आनंदित कर देता है. यहां की पिछोला झील और फतेहसागर झील सुबह और शाम के समय बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. आप यहां बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं, और झील के किनारे बैठकर ठंडी हवा का आनंद भी. यहां के सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ (मानसून पैलेस) से पूरे शहर का नज़ारा देखने लायक होता है.
यहां का खाना है बहुत खासवहीं, इन सब के अलावा, गर्मी में बच्चे और परिवार के लोग गुलाब बाग और बायोलॉजिकल पार्क जैसी हरियाली वाली जगहों पर सुकून के पल बिता सकते हैं. बागोर की हवेली और जग मंदिर जैसी जगहें उदयपुर के इतिहास और कला-संस्कृति को करीब से जानने का मौका देती हैं.अगर आपको शॉपिंग पसंद है तो हाथीपोल बाजार और बापू बाजार में राजस्थानी कपड़े, पेंटिंग्स, ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स मिलते हैं. ये चीजें आपके लिए या तो यादगार हो सकती हैं या किसी को गिफ्ट देने के लिए भी बढ़िया हैं. वहीं, यहां का खाना भी बहुत खास है. दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्जी और मावा कचोरी जैसे राजस्थानी स्वाद यहां की पहचान हैं. गर्मी में भी ये व्यंजन लोगों को खूब पसंद आते हैं.
उदयपुर में घूमना है आसानआपको बता दें, उदयपुर में घूमना आसान और आरामदायक है. चाहें आप परिवार के साथ आएं, दोस्तों संग या अकेले, यह शहर हर किसी को कुछ न कुछ खास जरूर देता है, तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्मी की छुट्टियां सिर्फ आरामदायक ही नहीं, बल्कि यादगार भी बनें, तो इस बार उदयपुर जरूर घूमने आएं. यहां की खूबसूरती, शांति और रंग-बिरंगी संस्कृति आपको एक अलग ही अनुभव देगी. उदयपुर शहर अपनी इसी खूबसूरती की वजह से देश विदेश ही नहीं, पर्यटकों को भी आकर्षित करता है. यहां पर हर साल लाखों की संख्या में विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 08:43 IST
homelifestyle
कम खर्चा..फुल मजा, राजस्थान का ये शहर है घूमने के लिए बेस्ट, जानें खासियत