National
Lessons from Himachal-Karnataka defeat! What message giving by bjp | हिमाचल-कर्नाटक हार से सबक! चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवार उतारकर क्या संदेश दे रहा भगवा खेमा?
MP Assembly Election 2023: अगले कुछ महीनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इनमें से तीन बड़े राज्यों में लड़ाई भाजपा बनाम कांग्रेस होने वाली है।
हिमाचल-कर्नाटक में बागियों ने बिगाड़ा पार्टी का खेल
पिछले साल दिसंबर में जब पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में विधायकों का टिकट काटने पर वह बागी हो गए। बागियों को मनाने की भी कोशिश की गई। लेकिन वो नहीं माने और बागियों की लिस्ट 20 से अधिक हो गई थी। कुल 21 बागी उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिनमें से नौ उम्मीदवारों ने बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा, कर्नाटक में भी बागियों ने बीजेपी के लिए सिरदर्द पैदा किया। दोनों राज्यों में बीजेपी आलाकमान के पास इतना समय नहीं था, जिससे वह बागियों को समझा सके।