Letter Written To Cbse To Ban Private Schools – निजी स्कूलों को पाबंद करने के लिए सीबीएसई को लिखा पत्र

स्कूल शिक्षा विभाग ने की कार्यवाही
सीबीएसई को लिखा पत्र

जयपुर
राजधानी जयपुर के कई शिक्षण संस्थानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए बकाया फीस के कारण विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज बंद किए जाने, विद्यार्थियों को परीक्षा परीक्षा से वंचित किए जाने की शिकायत लंबे समय से अभिभावक एकता संघ राजस्थान सहित विभिन्न अभिभावक संगठन कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर मंगलवार को भी अभिभावक स्कूल पहुंचे और ज्ञापन दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम दत्त जाट ने जयपुर के एमजीडी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल और सुबोध पब्लिक स्कूल के संचालकों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करवाए जाने, ऑनलाइन क्लास प्रारंभ किए जाने के लिए पाबंद किए जाने के लिए सीबीएसई के संभागीय निदेशक को पत्र लिखा है। जिसकी प्रति स्कूलों के प्राचार्य को भी भेजी गई है।
स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम अवहेलना स्कूलों की तानाशाही को दर्शाती है।अब समय आ गया है जब सीबीएसई और शिक्षा विभाग को पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिएञ जिन स्कूलों ने अभिभावकों के साथ साथ मासूम बच्चों को मानसिक प्रताडऩा दी है उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।