Rajasthan
मोबाइल नहीं, खतों ने जोड़े दिल! दिल्ली-कोटा के बीच पनपा शाक्ति-संगीता का प्यार, सालों का इंतजार बदला शादी में

Shakti Singh Sangeeta Love Story: शाक्ति सिंह और संगीता की प्रेम कहानी 33 साल पुरानी है, जो आज भी सच्चे प्यार का प्रतीक मानी जाती है. यह कहानी इनलैंड लेटर के जरिए शुरू हुई, जब दोनों अलग-अलग शहरों में रहते थे. वर्षों तक पत्राचार और धैर्य के साथ उन्होंने अपने रिश्ते को संभाला. अंततः यह लम्बी दूरी और समय की कसौटी उनके प्यार को और मजबूत बना गई, और दोनों शादी के बंधन में बंधकर आज भी अमर प्रेम की मिसाल बने हुए हैं.



