National

कामचलाऊ मुख्‍यमंत्री कहने पर बुरा लगा…. LG ने फ‍िर की द‍िल्‍ली सीएम की तारीफ, निशाना कहीं और, जानें आत‍िशी का जवाब

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्‍सेना ने एक बार फ‍िर मुख्‍यमंत्री आत‍िशी की तारीफ की है, लेकिन इस पत्र में उनकी निगाहें कहीं और निशाना कहीं और है. सीएम को ल‍िखे पत्र में एलजी ने कहा, पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आपको (आत‍िशी) को सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहना, मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत भी हुआ. यह न सिर्फ आपका अपमान था, बल्कि मेरा भी अपमान था. एलजी ने द‍िल्‍ली सरकार के नाम पर हो रही घोषणाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

द‍िल्‍ली की समस्‍याओं के बारे में बताते हुए एलजी ने यह खत सीएम आत‍िशी को लिखा है. अरविंद केजरीवाल पर हुए एलजी ने लिखा, अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहब आंबेडकर द्वारा बनाए संविधान के मूल्‍यों की अवहेलना भी है. हाल की योजनाओं का जिक्र करते हुए एलजी ने लिखा- जिस तरह केजरीवाल द्वारा आपकी उपस्थिति में गलत तरीके से सीनियर सिटीजन एवं सीएम के नाम पर ही महिलाओं से जुड़ी योजनाओं की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं, इससे सीएम पद की गर‍िमा धूमिल हुई है. द‍िल्‍ली के ही दो विभागों ने पब्‍ल‍िक नोटिस निकालकर लोगों को सावधान किया है. यह घटना अभूतपूर्व है और आपके ल‍िए भी असहज करने वाला रहा होगा.

आपको जेल भेजने की बात नहीं हो रहीएलजी ने लगे हाथ ये भी कह डाला क‍ि पूर्व मुख्‍यमंत्री आपको जेल भ‍िजवाने की बात तक कह चुके हैं. लेकिन यह पूरी तरह गलत है. आपके खिलाफ क‍िसी भी तरह की जांच नहीं की जा रही है और न ही ऐसा करने के बारे में कभी कोई बात हुई है. खुद पर‍िवहन विभाग के अत‍िरिक्‍त मुख्‍य सच‍िव ने भी इस बारे में आपको बताया है.

द‍िल्‍ली में दिक्‍कतों के ल‍िए आप ज‍िम्‍मेदारद‍िल्‍ली की समस्‍याएं ग‍िनाते हुए एलजी ने कहा, पिछले दस सालों में यमुना की बदतर हालत हो या पीने के पानी की कमी, कचरे के पहाड़ों का मुद्दा या औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, अब तक समस्‍याएं दूर नहीं हो पाई हैं. आपको अस्थाई और काम चलाऊ घोष‍ित क‍िया जा चुका है, ऐसे में तीन चार महीने में आपके ल‍िए इन समस्‍याओं को दूर करना असंभव है. फ‍िर भी इन विफलताओं की जि‍म्मेदारी आपकी ही मानी जाएगी.

आत‍िशी ने दिया जवाबLG के पत्र पर CM आतिशी ने जवाब दिया है. उन्‍होंने लिखा, आप राजनीति करने की बजाय दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए. अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया. मैं अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिखाए रास्ते पर सरकार चला रही हूं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को बार बार जिताया. मैं आपके द्वारा महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डालने से महिला होने के नाते व्यक्तिगत रूप से आहत हूं.

Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi AAP, Delhi LG

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 18:41 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj