बाड़मेर से जम्मूतवी तक अब चलेगी एलएचबी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा लग्जरी सफर का अनुभव

Last Updated:November 10, 2025, 10:56 IST
Barmer News: रेलवे के आधुनिकीकरण अभियान के तहत बाड़मेर की ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया गया है. शालीमार एक्सप्रेस अब एलएचबी कोचों से और यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी. यह कदम ऊर्जा दक्षता, पर्यावरण संरक्षण और यात्री सुविधा की दिशा में अहम साबित होगा. बाड़मेर-जोघपुर इलेक्ट्रिक लाइन के लिए 421 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
बाड़मेर-शालीमार-बाड़मेर और बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में हुआ बड़ा बदलाव,मिलेगी राहत
बाड़मेर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने बाड़मेर से चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में बड़ा तकनीकी बदलाव किया है. अब बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस अत्याधुनिक एलएचबी कोचों से और बाड़मेर-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी. इन बदलावों से यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित सफर मिलेगा.
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक रेलवे के आधुनिकीकरण अभियान के तहत अब बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस को एलएचबी रैक से चलाया जाएगा जबकि बाड़मेर-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा. उनके मुताबिक यह परिवर्तन ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. इससे न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि रेल संचालन भी अधिक सुगम और आधुनिक रूप लेगा.
बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस अब LHB कोच से होगी संचालितडीआरएम के अनुसार एलएचबी कोच अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और उच्च गति के लिए उपयुक्त माने जाते हैं जबकि इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन संचालित होने से ईंधन की बचत और ध्वनि प्रदूषण में कमी के साथ ही यात्रा की गति में सुधार होगा. ट्रेन संख्या 14661/14662 बाड़मेर–जम्मूतवी–बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 15 जनवरी 2026 से पारंपरिक आईसीएफ कोचों की जगह अत्याधुनिक एलएचबी रैक से संचालित होगी.
बाड़मेर-यशवंतपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन सेवही ट्रेन संख्या 14806 बाड़मेर–यशवंतपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 13 नवंबर 2025 से डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी. यह ट्रेन बाड़मेर से हुबली तक इलेक्ट्रिक इंजन और हुबली से यशवंतपुर तक डीजल इंजन से संचालित होगी. इससे यात्रियों को सुगम आवागमन में सहूलियत मिलेगी.
बाड़मेर-जोधपुर के बीच 210 किमी इलेक्ट्रिक लाइन के लिए खर्च किए 421 करोड़ रुपयेरेलवे विभाग द्वारा जोधपुर से बाड़मेर तक इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने के लिए 421 करोड रुपए खर्च किए गए हैं ऐसे में जोधपुर से समदड़ी- बालोतरा और बालोतरा से मुनाबाव तक इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूर्ण होने के बाद अब बाड़मेर शहरवासियों को इलेक्ट्रिक इंजन का लाभ मिलेगा.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
November 10, 2025, 10:56 IST
homerajasthan
बाड़मेर से जम्मूतवी तक अब चलेगी एलएचबी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा लग्जरी सफर



