तुला राशि लव लाइफ 2026 : इस साल का एक सप्ताह खत्म, एक्स की वापसी संभव, जानें और क्या-क्या होने वाला है?

Last Updated:January 08, 2026, 00:00 IST
Aaj Ka Tula Rashifal 8 January 2026 : तुला राशि वालों के लिए आज का दिन दूरगामी परिणाम और लॉन्ग-टर्म रिज़ल्ट्स देने वाला है. आज चंद्रमा आपके बारहवें भाव यानी ट्वेल्थ हाउस से गोचर कर रहे हैं.ज्योतिष में बारहवां भाव व्यय यानी खर्च का होता है. अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिष हिमांशु दाधीच के अनुसार आज आपकी दिनचर्या में भागदौड़ कुछ ज्यादा रह सकती है, लेकिन यही मेहनत भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेगी.
ख़बरें फटाफट
आज का तुला राशिफल. साल का पहला सप्ताह बीत चुका है और तुला राशि वालों के लिए आज का दिन दूरगामी परिणाम और लॉन्ग टर्म रिजल्ट देने वाला माना जा रहा है. आज चंद्रमा आपके बारहवें भाव यानी ट्वेल्थ हाउस से गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष में बारहवां भाव व्यय यानी खर्च का होता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. यह भाव विदेश, फॉरेन लैंड्स और मोक्ष से भी जुड़ा होता है. चूंकि आज गुरुवार है, इसलिए देवगुरु बृहस्पति का आशीर्वाद किसी भी संभावित नुकसान को लाभ में बदलने की क्षमता रखता है.
अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिष हिमांशु दाधीच के अनुसार आज आपकी दिनचर्या में भागदौड़ कुछ ज्यादा रह सकती है, लेकिन यही मेहनत भविष्य में बड़े लाभ का कारण बनेगी. आज किया गया हर प्रयास आने वाले समय में मजबूत नींव साबित होगा. जो काम आज थोड़े भारी लग रहे हैं, वही आगे चलकर सफलता का रास्ता खोलेंगे.
विदेशी काम, निवेश और व्यापारयदि आप इंपोर्ट एक्सपोर्ट, मल्टीनेशनल कंपनी या विदेश से जुड़े किसी भी कार्य में हैं, तो आज कोई बड़ी डील या आकर्षक ऑफर मिलने की संभावना है. आज किया गया निवेश लंबे समय तक लाभ देगा. हालांकि व्यापारियों को सलाह दी जाती है कि लेनदेन में अतिरिक्त सावधानी बरतें. आज का दिन नेटवर्किंग के लिए भी अनुकूल है. नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे. प्रोफेशनल सर्किल में आपकी स्थिति और पकड़ मजबूत होगी.
लव लाइफ में आत्मिक जुड़ावलव लाइफ की बात करें तो बारहवें भाव में स्थित चंद्रमा रिश्तों में आत्मिक और आध्यात्मिक जुड़ाव की ओर संकेत कर रहे हैं. आज अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाना या शांत वातावरण में समय बिताना आपके रिश्ते को और गहरा करेगा. दिखावे से दूर रहकर एक दूसरे की भावनाओं को समझने का प्रयास करें. इससे रिश्ते में भरोसा और स्थायित्व बढ़ेगा. एक्स के वापस आने की संभावना है.
तुला राशि के लिए आज का महाउपायआज गुरुवार है और चंद्रमा बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं, इसलिए आज भगवान विष्णु की कृपा से धन के प्रवाह को रोकने के बजाय उसे सही दिशा देना जरूरी है. आज शाम से पहले किसी भी समय गौशाला जाकर गाय को भीगी हुई चने की दाल और गुड़ खिलाएं. इसके साथ ही घर से निकलते समय माथे पर केसर या हल्दी का तिलक अवश्य लगाएं. यह उपाय आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ाएगा और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखने में मदद करेगा. जब गुरु ग्रह मजबूत होता है, तो सफलता स्वयं व्यक्ति के कदम चूमती है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 00:00 IST
homeastro
तुला राशि : साल का एक सप्ताह खत्म, एक्स की वापसी संभव, जानें और क्या होने वाला



