बायोफ्यूल अथॉरिटी का CEO सुरेंद्र सिंह राठौड़ पूछताछ में रोने लगा, बोला- जेल नहीं जाना; 13 साल में कमाए 1 हजार करोड़
जयपुर. बायोफ्यूल अथॉरिटी के CEO सुरेंद्र सिंह राठौड़ के घर पर बीते रोज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापा मारा था. छापे के दौरान राठौड़ के घर से अकूल संपत्ति मिली थी. छापे के दौरान ACB से राठौड़ ने अकड़ में कहा था कि 1 हजार करोड़ का आदमी हूं, तुम लोग मेरा क्या बिगाड़ लोगे. अब पूछताछ के दौरान राठौड़ ACB के सामने रोने लगा. ACB ने रविवार को राठौड़ से करीब ढाई घंटे पूछताछ की. इस दौरान राठौड़ उसे जेल ना भेजने की मिन्नतें करता रहा. राठौड़ ने ACB की पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं. पूछताछ में ACB को कई सवालों के जवाब मिले जिससे वो अंजान थी. रविवार को राठौड़ को जेल भेज दिया गया था. राठौड़ के बारे में लगातार जांच की जा रही है.
इस जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं. राठौड़ ने करीब 13 सालों की नौकरी में 1 हजार करोड़ रुपए कमा लिए. राठौड़ ने राजनीति और ब्यूरोक्रेसी में अपनी गहरी पकड़ बना ली थी. सभी राजनीतिक दलों के साथ उसके अच्छे संबंध थे. इसी कारण सरकारें बदली लेकिन वह अपनी जेब भरने में लगा रहा. इतना ही नहीं सुरेंद्र का नाम तीन बार IAS बनाने के लिए UPSC बोर्ड को भेजा गया. हालांकि तीनों बार उसकी फाइल रिजेक्ट हो गई. इसके बाद भी वह पिछले 13 सालों से आईएएस की सीट पर बैठा हुआ है. सीनियर आरएएस, एईएन और जेईएन भी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नीचे काम करते थे.
खुद बताई जानकारी
राठौड़ ने ACB की पूछताछ के दौरान बताया कि वह साल 2009 में ग्रामीण विकास में संविदा पर मैनेजर के तौर पर लगा था. इसके बाद उसने ब्यूरोक्रेसी और राजनीति में तगड़ी पहुंच बना ली थी. बड़े कनेक्शन होने की वजह से कभी भी उसको कुर्सी से बदला नहीं गया. लगातार वह 13 सालों से काम कर रहा था. कई सीनियर आईएएस और राजनेताओं के साथ खासे संबंधों की जानकारी भी मिली है. राजस्थान के पाली, झुंझुनू और अजमेर जैसे जिलों में कई रसूखदारों से संबंध भी पाए गए हैं. सर्विलांस के आधार पर ACB कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि बायोफ्यूल अथॉरिटी के CEO सुरेंद्र सिंह राठौड़ के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत आई थी. इसके बाद ACB ने छापेमार कार्रवाई की थी. राठौड़ के घर से करोड़ों रुपए का कैश बरामद किया था. इसके साथ ही कई दुकानों और मकानों के कागजात भी मिले थे. ACB को जेगुआर, फॉर्चूनर और थार जैसी लग्जरी गाड़ियां भी मिली थी. रविवार को पूछताछ के बाद ही राठौड़ को जेल भेज दिया गया था.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |