Lifestyle health bavchi is full of medicinal properties effective in cough swelling skin related diseases

समस्तीपुर. हमारे आस-पास कई ऐसे पेड़-पौधे हैं, जिसकी खासियत से लोग अंजान हैं. प्राकृति ने हमें कई ऐसे पौधे दिए हैं, जिनका सेवन अचूक दवा का काम करता है. इन पौधे में जबरदस्त खूबियां रहती है और कई बीमारियों में असरदार भी साबित होता है. आज एक ऐसे औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई बीमारियों में बेहद असरदार है. इस पौधे का नाम बावची है, जो अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. बावची कोई साधारण पौधा नहीं बल्कि कई बीमारियों में रामबाण औषधि का काम करता है.
लीकोडरमा और कफ के लिए असरदार है बाबची
समस्तीपुर के मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुर्वेदाचार्य बालेश्वर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि बावची के बीज और तेल का उपयोग विशेष रूप से लीकोडरमा और कफ संबंधित बीमारियों के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा, यह मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी में भी सहायक है. बाबची मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद करती है, जिससे स्मृति, एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता में सुधार होता है. यह पौधा एंटी-एंग्जाइटी गुणों के लिए भी जाना जाता है, जो तनाव और चिंता के स्तर को कम करने में मदद करता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर में मुक्त कणों से लड़ने में सहायता करते हैं, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है.
दिव्य औषधि से कम नहीं है बाबची
समस्तीपुर के मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुर्वेदाचार्य बालेश्वर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि इसमें सूजन-रोधी गुण भी हैं, जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसके सेवन से पाचन संबंधी समस्याओं में भी सुधार होता है और इसे त्वचा की बीमारियों तथा घावों के इलाज में भी उपयोग किया जाता है. उन्होंने बताया कि बावची एक दिव्य औषधि है. इसका स्वाद लघु और उष्ण होता है, इसलिए यह वात और कफ से संबंधित सभी बीमारियों के लिए रामबाण है. आयुर्वेदाचार्य ने बताया कि इसका बीज और तेल लोग विभिन्न रोगों के उपचार में इस्तेमाल करते हैं. बावची का पौधा एक शक्तिशाली औषधीय स्रोत है, जो स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में अद्वितीय है. आयुर्वेद चिकिस्तक से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करें, क्योंकि इसका तासीर गर्म होता है. इसलिए, कम मात्रा में उपयोग करने पर भी असरदार है.
Tags: Bihar News, Health benefit, Health tips, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 13:32 IST