Light of Love: The Unique Bond of Visually Impaired Pooja and Sunil”

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 11, 2025, 13:28 IST
सुनील, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं, उन्होंने पूजा को जीवन संगिनी बनाने का फैसला किया है. उनका कहना है कि वह पूजा की आंखें बनकर उनका हमेशा साथ निभाएंगे और हर सुख-दुख में, उनका साथ देंगे. यह प्यार की ऐसी मि…और पढ़ेंX
पूजा और सुनील की कहानी
निशा राठौड़/उदयपुर. सच्चे प्रेम की कोई सीमा नहीं होती, यह साबित कर दिखाया है गाजीपुर की रहने वाली दृष्टिहीन पूजा और बहराइच के सुनील कुमार ने. पूजा, जो बचपन में चेचक की वजह से अपनी आंखों की रोशनी खो बैठी थीं, आज ब्रेल लिपि के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं और स्पेशल कैटेगरी से एम.एड. कर रही हैं. उनके संघर्ष की कहानी काफी प्रेरणा देती है, लेकिन उनकी प्रेम कहानी उससे भी अधिक अनोखी है.
एक दिन जब पूजा अपने घर लौट रही थीं, तब उनकी मुलाकात बहराइच के रहने वाले सुनील कुमार से बस स्टैंड पर हुई. यह काफी आम मुलाकात थी, लेकिन धीरे-धीरे यह मुलाकात बातचीत में बदल गई और फिर दोस्ती में. समय बीतने के साथ, दोनों ने एक-दूसरे को और गहराई से जाना और महसूस किया कि वे जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाना चाहते हैं.
हमेशा साथ निभाने की खाई कसमसुनील, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं, उन्होंने पूजा को अपनी जीवन संगिनी बनाने का फैसला किया. उनका कहना है कि वह पूजा की आंखें बनकर हमेशा उनका साथ निभाएंगे और हर सुख-दुख में उन्हें संभालेंगे. यह प्रेम का ऐसा रूप है, जो केवल सच्ची भावनाओं पर आधारित है, यहां शारीरिक सीमा कोई मायने नहीं रखतीं. दोनों ने अपने इस अनोखे प्रेम को विवाह के बंधन में बदलने का निर्णय लिया और उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दिव्यांग विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए. इस पवित्र बंधन में बंधने के बाद दोनों बेहद खुश नजर आए.
ऐसे की अपने जीवन की शुरूआत नारायण सेवा संस्थान कई साल से दिव्यांगों के लिए विशेष विवाह आयोजन का काम कर रहा है. इस आयोजन में कई अन्य दिव्यांग जोड़ों के साथ, पूजा और सुनील ने भी सात फेरे लिए और अपने नए जीवन की शुरुआत की. यह कहानी केवल एक शादी की नहीं, बल्कि प्रेम, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की मिसाल है. पूजा और सुनील ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार सभी शारीरिक सीमा से परे होता है और अगर भावनाएं सच्ची हों, तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 13:28 IST
homerajasthan
प्यार का ऐसा संगम: दृष्टिहीन पूजा और सुनील का अनोखा बंधन, पढ़ें कहानी