Light rain occurred in Sikar, got relief from the scorching sun, it will remain cloudy and rain for the next 2 days

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 14:35 IST
Sikar News: सीकर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई. जिससे तापमान गिरा और गर्मी से राहत मिली. दांतारामगढ़ में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. आगामी दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा.X
सीकर में बारिश हुई
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से आज सीकर में बारिश हुई. बारिश कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिसे गर्मी से राहत मिली. सीकर में सबसे अधिक बारिश दांतारामगढ़ में दर्ज की है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आगामी दो दिन तक सीकर में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, आज मंगलवार के तापमान की बात करे तो सीकर का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुबह बारिश के बाद जिला मुख्यालय पर तेज धूप निकल आई है. वहीं, फतेहपुर और दांतारामगढ़ क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार सीकर में बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बारिश के बाद धूप निकलने वाले मौसम के बदलाव से किसानों के लिए वरदान साबित होगा. तापमान में गिरावट और हल्की बूंदाबांदी से खेतों में खड़ी रबी की फसलों को विशेष लाभ मिलेगा. इससे पैदावार में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
आगे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी जयपुर मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी में ज्यादातर स्थानों पर 22 फरवरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के दबाव के चलते लोकल चक्रवाती बादल छाए रहेंगे. इससे तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा साथ ही कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना भी है. सर्दी का असर कम होने व बादलों की आवाजाही रहने से धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी.
पिछले कुछ दिनों से तपा देनी वाली गर्मी पड़ रही शेखावाटी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तपा देने वाली गर्मी पड़ रही है. फरवरी की दोपहर में अप्रैल की दोपहर जैसा अहसास हो रहा है. ऐसे में जा हुई हल्की बारिश से कुछ हद तक गर्मी से राहत मिला है. लेकिन, दोपहर बाद तेज धूप के कारण फिर से तपा देनी वाली गर्मी शुरू हो गई है. अब शाम को वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से तपन से राहत मिलेगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 14:35 IST
homerajasthan
सीकर में पश्चिमी विक्षोभ से हुई हल्की बारिश, तापमान में गिरावट