देवली-उनियारा चुनाव रिजल्ट 2024 लाइव: देवली-उनियारा उपचुनाव में त्रिकोणीय घमासान, कौन पड़ रहा किसपर भारी? जानें पूरा अपडेट

Deoli Uniara Assembly Upchunav Result 2024: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. कल यानी 23 नवंबर को परिणाम आएंगे. हालांकि इन परिणामों से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन यह परिणाम प्रदेश के भाजपा सरकार के अब तक के कार्यकाल का एक रिपोर्ट कार्ड जरूर साबित होगा. उपचुनावों में सीटों को जीतने के लिए प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपना पूरा जोर झोंक दिया था. अब आज के परिणामों में देखना होगा कि इन सातों सीटों पर जनता ने किस ओर रूख किया है. गौरतलब है कि देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर कांग्रेस से केसी मीणा और निर्दलीय नरेश मीणा चुनावी मैदान में हैं. अब ऐसे में निर्दलीय के वोट हार-जीत का फैसला करेंगे.
सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनतीटोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर मतगणना की तैयारी को लेकर प्रशासन विशेष तौर पर अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है. जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और अब आज सुबह 8 बजे से टोंक के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तीन कक्षों में ईवीएम, पोस्टल बैलेट और वीवी पैट की गिनती होगी.अगर बात की जाए इस सीट के इतिहास की, तो यह सीट कांग्रेस के प्रभाव क्षेत्र वाली रही है. लेकिन अबकी बार इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने से कांग्रेस के हाथों बाजी खिसकती हुई नजर आ रही है, जिसका एक महत्वपूर्ण कारण है इस सीट के बहुसंख्यक मीणा वोटों का निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की तरफ लामबंद होना.
जानें कुल वोटों का समीकरणआपको बता दें कि इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 2 हजार 743 है, जिसमें करीब 50 से 60 हजार मीणा, 40 से 50 हजार गुर्जर, 30 हजार माली व 30 से 40 हजार एससी- एसटी और अन्य 1 लाख 20 हजार मतदाता हैं, जिसमें से इस चुनाव में 1 लाख 97 हजार 761 मतदाताओं ने वोट किया है, जो कुल 65.32 प्रतिशत मतदान है. इस सीट के इतिहास की बात करें, तो विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस से हरीश चंद मीना, विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा से राजेंद्र गुर्जर और विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस के रामनारायण मीना चुनाव जीते थे.
अधिक पढ़ें …