जंगल से आ रही थी लाइट, लोगों ने कहा- साहब दो लोग टॉर्च जला रहे हैं, खाई में उतरी पुलिस तो मिली ऐसी चमकदार चीज
हाइलाइट्स
नाहरगढ़ की पहाड़ियों में आधी रात को युवकों को बचाने के लिए पहुंची पुलिस.स्थानीय लोगों ने बताया था कि दो लोग टॉर्च जलाकर मांग रहे हैं मदद.
जयपुरः नाहरगढ़ पहाड़ी पर लोगों के फंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में पहाड़ी की एक चट्टान पर दो युवक फंस गए. उसी वक्त रात को 10 बजे के करीब लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी कि दो युवक टॉर्च जलाकर मदद मांग रहे हैं. इसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. रात को करीब 11 बजे डीसीपी राशि डोगरा डूडी के नेतृत्व में पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हालांकि इस दौरान अंधेरा, पेड़, जंगली घास व झाड़ियां और चट्टान होने के चलते ऑपरेशन चलाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
अंधेरा होने के कारण बचाव टीम को रोशनी दिखाने के लिए दूसरी टीम ड्रेगन लाइट से रास्ता दिखाने में जुटी हुई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को युवकों के फंसे होने की जहां बात कही थी, वहां बचाव टीम सवा एक बजे के करीब पहुंची. लेकिन वहां कोई नहीं मिला. टीम ने बताया कि वहां एक चमकीली पतंग पेड़ में फंसी हुई थी, जो कि अंधेरे में टॉर्च की रोशनी जैसी दिख रही थी. इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी राशि डोगरा ने बताया कि हाल-फिलहाल तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.
रात को करीब 2 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला है. बता दें कि करीब 15 दिन पहले जंगल में राहुल शर्मा लापता हो गया, जिसका अबतक कुछ भी पता नहीं चला. राहुल को ढूंढने के लिए हेलिकॉप्टर तक लगाए गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक भट्टा बस्ती की तरफ से जंगल में गए थे और रात को वापस लौटते वक्त मीणा शमशान के पास पहाड़ी की ढलान वाली चट्टान पर फंस गए. इसके बाद टॉर्च जलाकर खुद की जान बचान के लिए चिल्लान लगे.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 07:43 IST