Liglite mining : गुढ़ा वेस्ट में लिग्लाइट खनन और पॉवर प्लांट लगाने की योजना | Liglite mining and power plant plan to be set up in Gudha West

प्रदेश के लिए नया साल के लिए विद्युत क्षेत्र ( power sector ) के लिए खुशखबरी हो सकती है कि राज्य सरकार लिग्नाइट आधारित गुढ़ा वेस्ट में थर्मल पॉवर प्लांट ( thermal power plants ) लगाने के संभावित संभावनाओं के प्रति गंभीर हो गई है। राज्य में गुढ़ा वेस्ट में 10 लाख प्रतिटन लिग्नाइट उत्पादन क्षमता की माइनिंग राजस्थान राज्य माइंस व मिनरल के पास उपलब्ध है।
जयपुर
Published: December 31, 2021 07:16:37 pm
प्रदेश के लिए नया साल के लिए विद्युत क्षेत्र के लिए खुशखबरी हो सकती है कि राज्य सरकार लिग्नाइट आधारित गुढ़ा वेस्ट में थर्मल पॉवर प्लांट लगाने के संभावित संभावनाओं के प्रति गंभीर हो गई है। राज्य में गुढ़ा वेस्ट में 10 लाख प्रतिटन लिग्नाइट उत्पादन क्षमता की माइनिंग राजस्थान राज्य माइंस व मिनरल के पास उपलब्ध है। 2005 से आवंटित गुढ़ा वेस्ट माइंस में लिग्नाइट का खनन और उस लिग्नाइट का वहां पर ही 125 से 135 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाने की योजना थी, जो किन्हीं कारणों से धरातल पर नहीं आ सका है। इस माइंस में लिग्नाइट का खनन और उससे पावर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन के संभावित चार विकल्पों पर आज विचार किया गया।
एसीएस माइंस, पेट्रोलियम और एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम और राजस्थान माइंस एवं मिनरल्स को इसके लिए रोडमेप बनाने के निर्देश दिए। इसी क्षेत्र में पहले से ही गुढ़ा ईस्ट में भारत सरकार की नेेवेली लिग्नाइट द्वारा खनन और पावर प्लांट मेें विद्युत उत्पादन हो रहा है। इसी तरह से बरसिंगसर में निजी क्षेत्र में विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। चेयरमैन डिस्काम्स भास्कर ए सावंत ने बताया कि गुढ़ा वेस्ट में राज्य सरकार की लिग्नाइट माइन में खनन और विद्युत उत्पादन का संयुक्त कार्य होने से प्रदेश में विद्युत उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इससे विद्युत लागत भी कम आएगी और यहां के लिग्नाइट का उपयोग प्रदेश में ही हो सकेगा। राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आर के शर्मा ने बताया कि उत्पादन निगम द्वारा संभावित सभी विकल्पों का अध्ययन कर जल्दी ही राज्य सरकार को रोडमेप प्रस्तुत कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़ाने में यह उपयोगी निर्णय सिद्ध होगा।

Liglite mining : गुढ़ा वेस्ट में लिग्लाइट खनन और पॉवर प्लांट लगाने की योजना
अगली खबर