आलिया भट्ट-अनन्या पांडे जैसे नहीं मिला करण जौहर का साथ, विक्रांत मैस्सी संग डेब्यू करेंगी फ्लॉप एक्टर की बेटी!
नई दिल्ली. अनिल कपूर और बोनी कपूर के भाई संजय कपूर का बॉलीवुड करियर एक-दो हिट फिल्म में ही सिमट कर रह गया. वो अपने भाइयों की तरह बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं बना सके. अब संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनाया कपूर अधिकतर स्टारकिड्स की तरह करण जौहर की फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन अब उनकी ये फिल्म डब्बा बंद हो गई है.
करण जौहर की फिल्म डब्बा बंद होने के बाद शनाया कपूर अब म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ’आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ ‘12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैस्सी नजर आएंगे. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक शनाया कपूर फिल्म में एक थिएटर आर्टिस्ट के रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं, एक्टर विक्रांत मैस्सी एक अंधे म्यूजिशियन के रोल में दिखेंगे.
‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ और ‘अपहरण’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके संतोष सिंह ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का निर्देशन करने वाले हैं. इसकी कहानी निरंजन अयंगर और मानसी बागला जैसे प्रशंसित लेखकों ने लिखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनाया कपूर और विक्रांत मैस्सी इस महीने के अंत तक ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. हालांकि फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है.
मलयालम फिल्म से किया डेब्यू’आंखों की गुस्ताखियां’ शनाया कपूर की दूसरी फिल्म है. संजय कपूर की बेटी ने तेलुगु-मलयालम फिल्म ‘वृषभ’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ मोहनलाल भी हैं.
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 12:42 IST