‘धुरंधर’ की तरह 2 पार्ट में बनेगी अल्लू अर्जुन-एटली की AA22xA6, दीपिका पादुकोण समेत लीड रोल में होंगी 3 हीरोइन

Last Updated:December 20, 2025, 15:31 IST
अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म AA22xA6 को लेकर चर्चा हैं कि यह धुरंधर से इंस्पायर होकर दो हिस्सों में रिलीज होगी. ‘धुरंधर’ की तरह ही इस फिल्म का भी मिड-रन सीक्वल होगा. फिल्म के विजुअल्स की गहराई और हैवी पोस्ट-प्रोडक्शन को देखते हुए, कहानी को फिल्म को दो पार्ट में करने की संभावना है.
ख़बरें फटाफट
अल्लू अर्जुन और एटली फोटो के लिए पोज देते हुए. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई: अल्लू अर्जुन और निर्देशक एटली की मच अवेटेड फिल्म AA22xA6 लगातार चर्चा में बनी हुई है. हालांकि, अभी तक इसका नाम फाइनल नहीं हुआ है. फिर इसे लेकर बज बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को दो हिस्सों में बनाने की प्लानिंग चल रही है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री में चर्चा है कि फिल्म के पोटेंशियल, स्केल और बढ़ती प्रोडक्शन लागत को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की लगभग 60 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल टीम एक बड़े अंडरवाटर एक्शन सीन पर काम कर रही है. फिल्म के विजुअल्स की गहराई और हैवी पोस्ट-प्रोडक्शन को देखते हुए, कहानी को फिल्म को दो पार्ट में करने की संभावना है. AA22xA6 को एक हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन फिल्म के तौर पर तैयार किया जा रहा है, जिसमें हॉलीवुड के तकनीशियन भी विजुअल डिजाइन और एक्शन कोरियोग्राफी कर रहे हैं.
View this post on Instagram



