‘मेरी फिल्मों की तरह मेरा संगीत भी…’, 2018 में ब्लॉकबस्टर देने वाला सुपरस्टार, सिंगिंग में भी हैं माहिर
नई दिल्ली. ड्रीम गर्ल में अपने मजेदार किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले आयुष्मान खुराना अपने संगीत को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अपने करियर में आयुष्मान ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था.
हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने गानों के बारे बताया कि उनकी फिल्मों की तरह उनका संगीत भी किसी फॉर्मूले में बंधा हुआ नहीं है. वह एक कलाकार होने के नाते कोई खास रूल फॉलो नहीं करते और न ही कभी करना चाहते हैं. अपने संगीत के माध्यम से हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, वह अपने हर किरदार के साथ भी न्याय करने की कोशिश करते हैं.
‘मैं सौतन नहीं बनूंगी’, राजेश खन्ना की हीरोइन, शादीशुदा शख्स के प्यार में थीं दीवानी, फिर भी ताउम्र रहीं कुंवारी
ट्रेंड सेट करना चाहते हैं एक्टरमुझे खुशी है कि लोगों ने इसे स्वीकार किया है और मुझे इतना प्यार दिया है. अभिनेता ने कहा कि जब भी वह कुछ बनाते है तो वह बेहद अलग और अनोखा होता है. बरेली की बर्फी फेम अभिनेता ने कहा, ‘हर बार कुछ नया बनाना, दूसरों की तरह न करना, किसी ट्रेंड को फॉलो करने के जाल में न फंसना, मेरे लिए बेहद ही रोमांचक चीज है. अगर पॉसिबल हो तो मैं एक ट्रेंड सेट करना चाहूंगा. मेरी फिल्में और मेरा संगीत हमेशा इस विश्वास को बनाए रखेंगी जो मैं खुद के लिए रखता हूं.’
कम्फर्ट जोन से बाहर निकले आयुष्मानआयुष्मान जल्द ही ‘जचदी’ ट्रैक में नजर आएंगे. अभिनेता ने कहा कि इस गाने के लिए वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकले हैं. आयुष्मान ने कहा, ‘ढोल की थाप के साथ इस गाने का पंजाबी म्यूजिक त्योहार के जोश में और रंग भर देगा। मुझे पूरा यकीन है कि यह गाना नवरात्रि में लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा. मैं अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फिल्मों और अपने संगीत के लिए दर्शकों का बेहद प्यार मिला है. मेरे प्रयासों में निरंतर सहयोग देने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.’
बता दें कि आयुष्मान का मानना है कि उनके जीवन के उतार-चढ़ाव में संगीत हमेशा से उनका साथी रहा है. ये वो चीज है, जिससे वह हर रोज गुजरते हैं. मैंने ‘जचदी’ में अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर काम किया है, जिसमें पंजाबी धुनों को गरबा बीट्स के साथ मिलाना बेहद खास है.
Tags: Ayushmann Khurrana, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 17:24 IST