माउंट आबू के जंगलों में 3 दिन बाद भी धधक रही है आग, नहीं पाया जा सका है काबू, जानें क्या है स्थिति

Last Updated:April 01, 2025, 13:08 IST
Sirohi News: हिल स्टेशन माउंट आबू में के वन्यजीव क्षेत्र में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है और आग बुझाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. वहीं व…और पढ़ेंX
माउंट आबू में छिपाबेरी के पास लगी आग से जलते पेड़
हाइलाइट्स
माउंट आबू के जंगलों में 3 दिन से आग धधक रही हैजिला कलेक्टर ने घटनास्थल का जायजा लियावन विभाग और टीमें आग बुझाने में जुटी हैं
सिरोही: राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में बने वन्यजीव क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. ये आग करीब 2 से 3 किलोमीटर तक फैल चुकी है. वन विभाग और दमकल की टीमों के साथ एनजीओ के कार्यकर्ता भी आग पर काबू पाने में प्रशासन की मदद कर रहे हैं, लेकिन अब तक सफलता हासिल नहीं हुई है. जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है और आवश्यक निर्देश दिए हैं. वहीं, अब विभागीय कर्मचारी और एनजीओ के कार्यकर्ता आग पर काबू पाने के लिए लोहे के पंजों से फायर लाइन बनाकर कोशिश कर रहे हैं.
शनिवार को लग गई थी आगआपको बता दें, शनिवार शाम को छिपाबेरी और सातघूम के बीच आबूरोड माउंट आबू मार्ग के पास जंगल में आग लग गई थी. धीरे- धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. समय पर आग पर काबू नहीं पाए जाने से करीब 2 से 3 किलोमीटर तक कई पेड़ पौधे आग की चपेट में आगए हैं. वन्यजीव भी आग की वजह से इधर उधर भागने को मजबूर हैं. संसाधनों की कमी के कारण वन विभाग को भी आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है. फिलहाल वन विभाग और माउंट आबू नगरपालिका की दमकल और आपदा प्रबंधन टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हुई है
जिला कलेक्टर ने भी लिया स्थिति का जायजामाउंट आबू के जंगल में लगी भीषण आग के संबंध में सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली और अधिकारियों को आग के फैलने से रोकने तथा जल्दी काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
फायर लाइन बनाकर कर रहे कोशिशगर्मियों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होने के कारण, गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही वन विभाग द्वारा जंगल में फायर लाइन बनाई जाती है. इससे सूखे पत्तों और पेड़-पौधों से आग बड़े क्षेत्र में नहीं फैलती है. वहीं, जिस स्थान पर आग लगी है, वहां फायर लाइन नहीं होने के कारण आग बड़े क्षेत्र में फैल गई है. अब विभागीय कर्मचारी और एनजीओ के कार्यकर्ता आग पर काबू पाने के लिए लोहे के पंजों से फायर लाइन बनाकर कोशिश कर रहे हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 13:08 IST
homerajasthan
माउंट आबू के जंगलों में 3 दिन बाद भी धधक रही है आग, नहीं पाया जा सका है काबू