कहीं इस युवक की तरह आप तो गलती नहीं कर रहें! अलाव बन सकता है आफत, इस युवक के साथ घटी अनहोनी
चूरू:- राजस्थान के चूरू में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. चूरू में कपकपाती सर्दी से बचने के लिए जलाया अलाव ही आफत बन गया और युवक अस्पताल पहुंच गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्स्कों ने हायर सेंटर रेफर किया है. कोटा निवासी 25 वर्षीय राकेश को राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे उसके चाचा ने बताया कि राकेश चूरू में स्टेट हाईवे पर सड़क मेंटेनेंस के कार्य में लगा है, जो सोमासी टोल के पास रहता है.
60 फीसदी जला युवक का शरीरचूरू में पड़ रही पिछले कुछ दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए वह सभी अलाव का सहारा ले रहे थे कि उसी दरमियां अलाव बुझने पर उसे फिर से जलाने के लिए राकेश ने पास में रखा केमिकल उसमें डाल दिया और अचानक से उठी आग की लपटों ने उसे घेर लिया. हादसे में राकेश 60 फीसदी से अधिक झूलस गया, जिसे सोमासी टोल एंबुलेंस की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे में राकेश के दोनों हाथ-पैर और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया.
ये भी पढ़ें:- राजस्थानी जायके ने जीता देशी-विदेशी पर्यटकों का दिल, खास व्यंजन का स्वाद चखकर मुंह से निकला- “लाजवाब”
लापरवाही के चलते होते हैं इस तरह के हादसे जानकारों की मानें, तो अक्सर सर्दी के मौसम में इस तरह के हादसे लापरवाही और अज्ञानता के चलते लोग ज्वलनशील केमिकल आग या गर्म कोयले पर डालते हैं और अचानक से आग भभक उठती है. सोमासी टोल पर हुआ यह हादसा भी लापरवाही का ही एक उदाहरण है, जिसके चलते कई लोग चपेट में आ सकते थे. गनीमत यह रही कि वक्त रहते आग की चपेट में आए युवक के साथ उसके पास में खड़े अन्य लोग आग की चपेट में नहीं आए, अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.
Tags: Churu news, Fire incident, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 11:41 IST