Linda Yaccarino to be the new CEO of Twitter, Elon Musk confirms | Linda Yaccarino होगी Twitter की नई सीईओ, Elon Musk ने की पुष्टि
जयपुरPublished: May 13, 2023 10:53:55 am
Twitter’s New CEO: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को नई सीईओ मिल गई है। जैसा सबने सोचा था, वैसे ही हुआ और लिंडा याकारिनो को ट्विटर सीईओ पद की ज़िम्मेदारी मिल गई। इस बात की जानकारी एलन मस्क ने खुद दी है।
Linda Yaccarino
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) दुनियाभर में सबसे पॉपुलर और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। पॉपुलैरिटी के साथ ही ट्विटर का इम्पैक्ट भी काफी है। ट्विटर की इन्हीं खूबियों के चलते एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। एलन की लीडरशिप में ट्विटर में कई बदलाव देखने को मिले हैं। पर पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही थी कि एलन जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे सकते हैं और इस पद की ज़िम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को सौंप सकते हैं। और अब वह समय आ गया है। एलन की ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश पूरी हो गई है।