Lionel Messi Vantara Photos: अनंत अंबानी ने वंतारा में किया लियोनेल मेसी का स्वागत, फोटोज में देखिए

Last Updated:December 16, 2025, 23:59 IST
Lionel Messi Vantara Photos: लियोनेल मेसी का G.O.A.T इंडिया टूर यादगार रहा. तीन दिन के लिए भारत दौरे पर आए इस महान फुटबॉलर ने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और फिर दिल्ली में तय कार्यक्रम खत्म करने के बाद गुजरात के जामनगर का रुख किया, जहां वह अनंत अंबानी के मेहमान बनकर वनतारा पहुंचे.
लियोनेल मेसी ने वंतारा का दौरा किया.
नई दिल्ली: महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने मंगलवार को जामनगर स्थित वन्य जीव कल्याण, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का दौरा कर पारंपरिक अनुष्ठानों में भाग लिया और अनंत अंबानी द्वारा स्थापित इस केंद्र में संरक्षण टीमों के साथ बातचीत की. मेसी ने वनतारा संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का अवलोकन किया, जहां बचाए गए बड़े वन्य जीवों जैसे शेर, बाघ, तेंदुआ, हाथी, शाकाहारी पशु, सरीसृप और संरक्षण में रखे गए अन्य जानवरों की देखभाल की जाती है. आइए फोटोज के जरिए मेसी के वनतारा दौरे को दिखाते हैं.
सोमवार (15 दिसंबर) रात जामनगर में बिताने के बाद मेसी ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और कंजर्वेशन सेंटर, वनतारा का दौरा किया और फिर जामनगर एयरपोर्ट से रवाना हो गए.
मेसी के साथ लुइस सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और G.O.A.T इंडिया टूर 2025 टीम के दूसरे सदस्य भी वनतारा पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वे कारों के एक बड़े काफिले में खवाड़ी के लिए रवाना हुए, जहां वे अंबानी परिवार के मेहमान थे.
मेसी का जामनगर दौरा नई दिल्ली में G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के खत्म होने के बाद हुआ. वह कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई का दौरा करने के बाद 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचे थे.
वनतारा में लियोनेल मेसी और उनके साथी खिलाड़ी पूजा-पाठ करते हुए नजर आए. इस दौरान मेसी और उनके साथियों ने अनंत अंबानी और उनको पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ कुछ फोटोज भी क्लिक किए.
अनंत अंबानी ने वनतारा भ्रमण के दौरान मेसी को इसके बारे में काफी कुछ बताया भी. कई फोटोज में देखा जा सकता है कि अनंत अंबानी मेसी को कुछ-कुछ बता रहे हैं.
यहां जारी विज्ञप्ति में मेसी के हवाले कहा गया, ‘वनतारा जो काम करता है वह वास्तव में शानदार है. जानवरों के लिए किया गया काम, उन्हें मिलने वाली देखभाल, जिस तरह से उन्हें बचाया और पाला जाता है वह वास्तव में प्रभावशाली है.’
मेसी ने आगे कहा, ‘हमने यहां बहुत अच्छा समय बिताया, पूरे समय खुद को सहज महसूस किया और यह एक ऐसा अनुभव है जो यादों में बस जाता है. हम निश्चित रूप से दोबारा आएंगे ताकि इस सार्थक कार्य को प्रेरित और समर्थन देना जारी रख सकें.’
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 16, 2025, 22:52 IST
homecricket
अनंत अंबानी ने वंतारा में किया लियोनेल मेसी का स्वागत, फोटोज में देखिए



