अगस्त में घूमने के लिए देश की बेस्ट 28 जगहों की लिस्ट जारी, उदयपुर को मिला सातवां स्थान
उदयपुर. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल मेक माई ट्रिप ने अगस्त महीने में घूमने के लिए भारत में 28 बेहतरीन जगहों की सूची जारी की है. यह सूची विभिन्न प्रकार के पर्यटकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिसमें रोमांच चाहने वाले, प्रकृति प्रेमी, सांस्कृतिक उत्साही और समुद्र तट प्रेमी शामिल हैं. लिस्ट में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 5 तो तमिलनाडु- केरल के 3-3 शहरों को शामिल किया गया है.
पोर्टल ने लेकसिटी की खूबसूरती के बारे में लिखा कि यहां सिटी पैलेस झील के किनारे एक पहाड़ी पर स्थित है.यह आंगनों, मंडपों, छतों, गलियारों, कमरों और बगीचों का शानदार मिश्रण है. किलेदार दीवारों से घिरा मुख्य प्रवेश द्वार तीन धनुषाकार त्रिपोलिया द्वार से होकर जाता है. यहां आठ संगमरमर के बरामदे हैं.
अगस्त में बढ़ जाती है सुदंरतालेकसिटी में घूमने के लिए सहेलियों की बाड़ी, फतहसागर झील, पिछोला झील, जगमंदिर, सज्जनगढ़ सेंचुरी, मोती मगरी, गुलाब बाग जू, जयसमंद झील आदि पर्यटन स्थल उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मेघालय के दो-दो शहर शामिल हैं. अगस्त में मानसून के चलते यहां की सुंदरता 7 और भी बढ़ जाती है.
उदयपुर है बेस्ट शहरलिस्ट में उदयपुर को 7वां, जोधपुर को 8वां, माउंट आबू को 26वां और जयपुर को 27वां स्थान दिया गया है.बता दें कि अभी हाल में ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ट्रैवल एंड लीजर ने इस साल मानसून में घूमने के लिए देश के बेस्ट 11 शहरों के नामों की सूची जारी की थी. इसमें उदयपुर को छठा बेस्ट शहर बताया था.
रैंकिंग में इन शहरों का नाम है शामिलपुडुचेरी,ऊटी, तमिलनाडु,गोवा,कोडिकीनाल, तमिलनाडु ,महाबलिपुरम्, तमिलनाडु,मुन्नार,उदयपुर, राजस्थान,जोधपुर, राजस्थान,महाबलेश्वर, महाराष्ट्र,केदरानाथ, उत्तराखंड,पहलगाम, जम्मू-कश्मीर,गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर लोनावला, महाराष्ट्र,कुर्ग,केरल,अलेप्पी, केरल,पंचगनी, महाराष्ट्र,वर्कला, केरल,माथेरना, महाराष्ट्र कर्जत, महाराष्ट्र, नैनीताल, उत्तराखंड,दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल,चेरापूंजी, मेघालय,कर्नाटक, शिलांग, मेघालय गंगटोक, सिक्किम,शिमला, हिमाचल प्रदेश,माउंट आबू, राजस्थान,जयपुर, राजस्थान,वाराणसी, उत्तर प्रदेश शामिल है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 12:34 IST