Metal Exposure Linked to Earlier Menopause in Women | रजोनिवृत्ति के करीब महिलाओं, सावधान! ये धातुएं कम कर रहीं अंडों की संख्या

जयपुरPublished: Jan 26, 2024 03:28:07 pm
एक नए अध्ययन के अनुसार, रजोनिवृत्ति के करीब पहुंच रही मध्य-आयु महिलाओं में जहरीली धातुओं के संपर्क में आने से उनके अंडाशय में अंडों की संख्या कम हो सकती है. डिम्बग्रंथि भंडार में कमी (Diminished ovarian reserve) का मतलब है कि महिला के अंडाशय में उम्र के हिसाब से अंडे कम होते हैं. शोधकर्ताओं के अनुसार, यह स्थिति गर्म चमक, कमजोर हड्डियां और हृदय रोग के अधिक जोखिम जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी हो सकती है.
Metal Exposure Might Steal Your Eggs Before Menopause
एक नए शोध में पाया गया है कि रजोनिवृत्ति के करीब महिलाओं के शरीर में जहरीली धातुओं के पाए जाने से उनके अंडाशय में अंडों की संख्या कम हो सकती है। अंडाशय में अंडों की कमी को ‘डिमिनिश्ड ओवेरियन रिजर्व’ कहा जाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इस स्थिति से महिलाओं को कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि गर्म चमक, कमजोर हड्डियां और हृदय रोग का खतरा बढ़ जाना।